नागरिक सुरक्षा द्वारा नागरिकों को कोरोना व संचारी रोगों से बचाव के लिए किया जा रहा है जागरूक

 
गोरखपुर। नागरिक सुरक्षा द्वारा विगत कई महीनों से कोरोना व संचारी रोगों से बचाव के लिए विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रखण्ड के पोस्ट संख्या:- 07 द्वारा उपनियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह ,चीफ वार्डेन डॉ संजीव गुलाटी व वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश यादव के मार्गदर्शन में कोतवाली के डिवीजनल वार्डन विकास जालान के नेतृत्व में कोरोना से बचाव व संचारी रोगों व जल जनित बीमारियों से किस प्रकार बचा जा सकता है ,प्रचार प्रसार किया गया। इस दौरान पी.ए.सिस्टम पर आम लोगों लगातार जागरूक कर जागरूकता पत्रक भी वितरण किया गया। यह कार्यक्रम ख़ूनीपुर,चौरहियागोला व बक्शीपुर क्षेत्र में संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम में डिप्टी डिवीजनल वार्डेन मुर्तज़ा आलाम,स्टॉफ ऑफिसर श्रीमती साधना श्रीवास्तव, आई.सी.ओ.डॉ मनोज कुमार मिश्रा, कुमार आदर्श आनन्द, मनोज गुप्ता, पोस्ट वार्डेन तौफीक इस्लाम, राजेन्द्र कुमार, सुरेश सैनी डिप्टी पोस्ट वार्डेन फहीमुद्दीन खां, इरशाद अहमद, पंकज गौड़ डिप्टी पोस्ट वार्डेन (आ.) दुर्गेश त्रिपाठी, सेक्टर वार्डेन जाहिद अली, राजेन्द्र अग्रवाल, फैजान हुसैन, प्रतीक सरकारी, राजेश कुशवाहा, गौरव गुप्ता, रेहान खान, जाकिर हुसैन, मो. याकूब, धीरज गुप्ता सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।

Comments