मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष चुने गए नवीन पालड़ीवाल

 


गोरखपुर। मारवाड़ी युवा मंच शाखा की वार्षिक चुनाव में युवा नवीन पालड़ीवाल अध्यक्ष, युवा अभिषेक पोद्दार सचिव, युवा आकाश अग्रवाल कोषाध्यक्ष चुने गए ।

 उपरोक्त जानकारी देते हुए किशन अग्रवाल ने बताया कि चुनाव अधिकारी आलोक अग्रवाल के नेतृत्व में 4 सदस्य समिति जिसमें की पूर्व अध्यक्ष पंकज अग्रवाक, आनंद हरि अग्रवाल, राजेश तुलस्यान, शामिल थे की देखरेख में यह चुनाव संपन्न हुआ।

मारवाड़ी युवा मंच, गोरखपुर शाखा के वार्षिक चुनाव में 2021 के लिए संस्था के संचालक मंडल का चयन हुआ। जिसमें अध्यक्ष के लिए युवा नवीन पालड़ीवाल, सचिव युवा अभिषेक पोद्दार ,कोषाध्यक्ष युवा आकाश अग्रवाल ,उपाध्यक्ष युवा दुर्गेश बजाज, युवा आनंद जैन ,युवा धीरेंद्र प्रकाश अग्रवाल, युवा प्रतीक अग्रवाल ,जन सम्पर्क अधिकारी युवा किशन अग्रवाल,सह सचिव युवा रजत लाठ एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में बिट्टू जालान,अंकित पोद्दार , अभिषेक अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल चीनू,विनीत लाठ, मोहित अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, मोहित मित्तल, विक्रम लाठ, को शामिल किया गया ।नपीपीवनिर्वाचित अध्यक्ष नवीन पालड़ीवाल ने मंच परंपरा के अनुरूप मंच को एक नई ऊंचाइयों पर पहुचाने की बात कही।

पूर्व अध्यक्ष युवा अनुराग चाँदवासिया जी के उत्तर प्रदेश प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष बनाये जाने के बाद शाखा द्वारा अंग वस्त्र एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, साथ ही प्रांतीय उपाध्यक्ष युवा पंकज अग्रवाल जी का सम्मान किया गया।

सचिव युवा अभिषेक पोदार ने सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

Comments