गोरखपुर। आजादी के 75वीं वर्ष गांठ के पूर्व संध्या पर शनिवार को फेमिना इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन आर्ट के तत्वावधान में ऑनलाइन स्वतंत्रता दिवस महोत्सव मनाया गया। इसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के फैशन डिजाइनरों फैशन मॉडल लो एवं इंटीरियर डिजाइनरों ने प्रतिभाग किया इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वर्चुअल रूप से फेसबुक एवं गूगल मीट पर ऑनलाइन उपस्थित हो गए इसके बाद सभी ने फेस पेंटिंग द्वारा सबका मन मोह लिया इस अवसर पर टैटू मेकिंग में कविता शर्मा भारत माता के रोल में डाली चौधरी मिस सैफरान साक्षी चौहान सोनम कुमारी काजल मौर्य कसक मोदनवाल कशक मोदनवाल आदि उपस्थित थे।
Comments