महंत रवीन्द्र दास को नमामि गंगे के संयोजक और अरुण कुमार अग्रवाल सहसंयोजक घोषित



गोरखपुर। महानगर के लिए भारतीय जनता पार्टी, गोरखपुर क्षेत्र कार्यालय ने नमामि गंगे विभाग में क्षेत्रीय संयोजक के लिए कालीबाड़ी के महंत रवीन्द्र दास को तथा सह संयोजक अरुण कुमार अग्रवाल (लाला बाबू) को घोषित किया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संयोजक और सह संयोजक बुके भेंट की। मुख्यमंत्री ने नमामि गंगे के क्षेत्रीय संयोजक और सह संयोजक को शुभकामनाएं दी।

Comments