जागरूक गोरखपुर (जागो ) फाउंडेशन ने फ़ोटोग्राफरों को किया सम्मानित

विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर ...

इन्हें किया गया सम्मानित

राप्ती सिमरन से डी के गुप्ता, अमर उजाला से आनंद चौधरी, शिव हर्ष द्विवेदी, राजेश कुमार, दैनिक जागरण से अभिनव चतुर्वेदी, संगम दुबे, पंकज श्रीवास्तव,  हिंदुस्तान से शाकम्भ शिवे, शैवाल शंकर, आईनेक्ट से राजेश राय, राष्ट्रीय सहारा से मुकेश पांडेय, संजय शर्मा, शफीक खान, आज से डीके गुप्ता, चेतना से राजू सैनी, वायस ऑफ शताब्दी से मोहर्रम खान, धीरज सिंह, आशीष नंदन, नितिन जायसवाल, राहुल शर्मा, अंजली वर्मा, प्रिया, सोनी आदि लोग को सम्मानित किया गया।


फोटोग्राफी है एक चुनौतीपूर्ण कार्य : पुष्पदंत जैन

गोरखपुर। "19 अगस्त विश्व फोटोग्राफी दिवस डे" अवसर पर जागरुक गोरखपुर (जागो) फाउंडेशन द्वारा फोटो जर्नलिस्ट और फोटोग्राफर्स के लिये एक सम्मान समारोह अलीनगर स्थित अग्रवाल भवन मे आयोजित आयोजित हुआ। सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदन्त जैन ने कहा की एक चित्र कई शब्दो से ज्यादा बया करता है। अक्सर जो काम बडे बडे लेख नही कर पाते वह एक चित्र पूरा कर देता है। 

 विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित चेस्ट फिजिशियन डा ऋषभ गोयल ने कहा की अकसर फोटो ग्राफर्स को वह सम्मान नही मिल पाता जिसके वह हकदार होते है। सस्था के सरक्षक प्रख्यात ज्योतिर्विद प नरेन्द्र उपाध्याय ने फोटोग्राफर्स के काम को चुनौतीपूर्ण बताते हुए उन्हे प्रेरित करने पर बल दिया। आयकर अधिवक्ता देश दीपक श्रीवास्तव ने ऐसे आयोजन की सार्थकता को रेखान्कित करते हुए कहा की ऐसे आयोजन होते रहने चाहिये। 

कार्यक्रम संयोजक अमित सिंह पटेल ने उपस्थिति लोगो का आभार प्रकट करते हुए बताया कि इस अवसर पर मुकेश पांडेय, संजय शर्मा, डी के गुप्ता, संगम दुबे, राजू सैनी, डीके गुप्ता, शाकम्भ शिवे, धीरज सिंह, शफीक खान, आनंद चौधरी, राजेश राय, पंकज श्रीवास्तव, अभिनव चतुर्वेदी, शिव हर्ष द्विवेदी, मोहर्रम खान, राजेश कुमार, शैवाल शंकर,आशीष नंदन, नितिन जायसवाल, राहुल शर्मा, अंजली वर्मा, प्रिया, सोनी इत्यादि लोग को सम्मानित किया गया।

Comments