पुष्पदंत जैन ने नि:शुल्क

टीकाकरण सफलतापूर्वक कराया


गोरखपुर, भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह ने व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष व अग्रवाल भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष पुष्प दंत जैन ने अग्रवाल भवन मे उपस्थित होकर टीकाकरण कैंप का निरीक्षण किया, बता दें की टीकाकरण आर्यनगर चौक स्थित अग्रवाल भवन ट्रस्ट के माध्यम से चलाया जा रहा है पुष्पदंत जैन जी ने बताया टीकाकरण विगत कई दिनों से लगातार नि:शुल्क वैक्सीनेशन सफलतापूर्वक करा रहे है हम आर्यनगर, बक्शीपुर, हजारीपुर, दीवान बाजार, जाफरा बाजार, स्थित क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्तियों को करोना मुक्त अभियान के अंतर्गत नि:शुल्क टीकाकरण करवा रहे है जिसके लिए एक अभियान चलाया जा रहा है इस क्रम में जैन जी ने प्रयास से विगत 10 दिनों से टीकाकरण कैंप लगाया जा रहा है जिसमें ढाई हजार कोबिल्ड शिल्ड वैक्सीन के पहले और दूसरे डोज की नि:शुल्क टीकाकरण किया गया है,, जिससे सभी वर्गो के लोगो को इसका लाभ मिल रहा है साथ में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिन्हा, विश्वजीताशु सिंह आशु,महानगर महामंत्री देवेश श्रीवास्तव, क्षेत्रीय सह संयोजक राधेश्याम रावत जी, श्रवण जी,कार्यालय सह प्रभारी पंकज जयसवाल, जीतेंद्र नाथ अग्रवाल "जीतू",शाश्वत अग्रवाल"पीयूष" संतोष राजभर,अजय जैन, अमन गौड उपस्थित रहे।

Comments