रक्षाबंधन पर्व की सभी देशवासियों को बधाई : सांसद रवि किशन
प्रदेश सरकार की सराहनीय निर्णय है महिलाओं के लिए नि:शुल्क बस यात्रा की सुविधा प्रदान करना
गोरखपुर। कोरोना की दूसरी लहर के उपरांत रक्षाबंधन का पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है परंतु कहीं न कहीं उत्साह कोरोना वायरस की लहर में हुई भारी जन हानि के कारण थोड़ी फीकी रहेगी, हमें अपने भाई बहन के प्यार के साथ ही साथ एक दूसरे की सुरक्षा के लिए भी गंभीर होना होगा रक्षाबंधन के पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए यह बातें सांसद रवि किशन शुक्ला ने कही।
रवि किशन ने कहा कि हम सब अभी करो ना कि दौर से गुजर रहे हैं ऐसे में इस पर्व को उल्लास के साथ मनाने साथ ही साथ सावधानी भी अपना है।
रवि किशन शुक्ला ने प्रदेश सरकार द्वारा निशुल्क बहनों के लिए बस में यात्रा पर भी प्रदेश सरकार को आभार ज्ञापित किया।
सांसद ने जारी बयान में कहा की रक्षाबंधन का महापर्व भाई और बहन का अनूठा पर्व है, परंतु हमें इस बात का ध्यान रखना है कि हमें इस पर्व पर जिस प्रकार से बहन को रक्षाबंधन के उपरांत सुरक्षा संकल्प भाई बहन की रक्षा के लिए लेता है बहने भी सतर्कता और सावधानी के साथ इस पर्व को मनावे।
सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि इस बार जरूरी है रक्षाबंधन फीका है कारण कोरोना कहर है, बहुत सारी माताओं बहनों ने कोविड-19 के बीच भारी दुख झेला है l
निश्चित रूप से कोरोना के कारण उत्साह, उमंग पहले की अपेक्षा कम होगा l
रवि किशन ने कहा की वैश्विक महामारी कोरोना से हुई जनहानि का असर इस रक्षा बंधन पर असर दिख रहा है, क्योंकि कहीं किसी के करीबी तो किसी के रिश्तेदारी में मौत हुई है. ऐसे में अधिकांश परिवार में इस बार दुख का माहौल है. कई भाई बहन भी इस कोरोना की दूसरी लहर में बिछड़ गए है. इसलिए इस बार की राखी वैसे भी उमंग और उत्साह कम करने वाली है।
हम रक्षाबंधन के पावन पर्व को उत्साह और उमंग के साथ मनाने परंतु भाई बहन के प्यार के साथ ही साथ एक दूसरे की सुरक्षा का भी ख्याल रखें l
सांसद रवि किशन शुक्ला ने सभी देशवासियों को रक्षाबंधन के महापर्व की शुभकामनाएं और बधाई दिया।
Comments