जेसीआई गोरखपुर "स्वराज" ने गीत संगीत के बीच मनाया तीज महोत्सव

जेसीआई गोरखपुर "स्वराज" द्वारा आयोजित तीज का महोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में धूम धड़ाका में गीत एवं नृत्य के बीच खूब मस्ती की गई। इस दौरान गेम्स, ख़ूब सारी गपशप और मज़ेदार पकवान का भी मजा लिया। 

-जूही रितेश बनी तीज क्वीन  

-पायल अग्रवाल को फ्रेंडशिप बैंड बनाने की प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मिला

गोरखपुर। जेसीआई गोरखपुर "स्वराज" की ओर से हर्षोल्लास के साथ तीज का महोत्सव आयोजित किया गया। गीत एवं नृत्य के बीच कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मस्ती के साथ गेम्स, ख़ूब सारी गपशप और मज़ेदार पकवान का भी मजा लिया गया। 

जूही रितेश तीज क्वीन बनी। तो पायल अग्रवाल को फ्रेंडशिप बैंड बनाने की प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मिला।

स्वराज की अध्यक्षा जेसी वसुंधरा सिंह ने बताया की सभी सुहागन महिलाओं लिए एक बहुत बड़ा पर्व है तो हम सब ने मिलकर सोचा कि क्यों ना हम उत्साह के साथ इसका आयोजन करे। इस आयोजन में हमने तीज कयून का कांटेक्ट भी रखा,  जिसके विजेता है जूही रितेश। द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही शिवानी एवं डॉक्टर शर्मिला पोद्दार। हमने प्यार से बांधा हुआ दोस्ती के बैंड का भी कंपटीशन रखा था जिसके विजेता है पायल अग्रवाल।

हमने इस कार्यक्रम को बहुत ही खुशी उत्साह से मनाया और हमने अपने दोस्तों के साथ एक अच्छी शाम गुजारी।

कार्यक्रम की संयोजिका डॉक्टर निशि अग्रवाल रही है, गरिमा गोयल, डॉक्टर प्रियंका एवं निधि तुलस्यान आदि मौजूद रही।

Comments