तरकुलहा धाम-धर्मशाला के लिए जमीन आवंटित निर्माण कार्य शुरू--

फुटहवा ईनार गोरखपुर, माता तरकुलहा धाम परिसर में प्रस्तावित धर्मशाला का निर्माण कार्य काफी मशक्कत के बाद तहसील प्रशासन चौरी चौरा के द्वारा जमीन आवंटित करने के बाद आज दिनांक 10 अगस्त 2021 दिन मंगलवार को नायब तहसीलदार चौरी चौरा अलका सिंह के मौजूदगी में शुरू हुआ।

समाचार के अनुसार माता तरकुलहा धाम मंदिर परिसर के सुंदरीकरण के क्रम में यह बड़े धर्मशाला का निर्माण भी होना था जिसके लिए स्थानीय तहसील प्रशासन के द्वारा पर्यटन विभाग के कई बार जमीनों का सीमांकन करके दिया गया किंतु किसी न किसी कारण से धर्मशाला का निर्माण नहीं हो पा रहा था।

विदित हो क्या धर्मशाला बनवाने के संदर्भ में दिनांक 20 जुलाई 2021 को मां तरकुलही देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल अपर आयुक्त ( प्रशासन) गोरखपुर मंडल से इस पत्र के माध्यम से मिलकर समस्या से अवगत कराया गया। जिसके संदर्भ में अपर आयुक्त महोदय गोरखपुर मंडल द्वारा उप जिलाधिकारी चौरीचौरा को निर्देशित किया गया कि तरकुलहा धाम मेला परिसर में जमीन की पैमाइश करा कर धर्मशाला बनाने में आने वाले अवरोध को दुर कराएं। जिसका संज्ञान लेते हुए तहसील प्रशासन चौरी चौरा के द्वारा देवी तरकुलहा के गाटा संख्या 11/9/2 मे 121 हेक्टेयर जमीन धर्मशाला के नाम से आवंटित कर निर्माण कार्य में आ रहे बाधा को दूर किया गया।

भूमि आवंटन के समय प्रमुख रूप से हल्का लेखपाल शैलेश सिंह लेखपाल दिनेश गुप्ता नमन कुमार ओम प्रकाश राहुल अग्रवाल राकेश दुबे, स्थानीय पुलिस प्रशासन के हलका इंचार्ज वंश बहादुर यादव अजय यादव पढ़ो ओझा हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश यादव पीआरडी जवान पूनम यादव, कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश सिडको गोरखपुर के अवर अभियंता अखिलेश शाही, अवर अभियंता डीडी पांडे सहायक अभियंता रमेश चंद्र नायक मां तरकुलही देवी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारी ग्राम सभा देवीपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लाल बचन पासवान उनके सहयोगी राम विशुन यादव रविंद्र सहित भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

राजेश जायसवाल-आज प्रेस फुटहवा ईनार।

Comments