सांस्कृतिक प्रतिभा को प्रदर्शित करना किसी औषधि से कम नहीं : शरद चंद्र

दिव्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण समिति के 'सांस्कृतिक मंच' का हुआ सृजन

गोरखपुर। दिव्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण समिति के 'सांस्कृतिक प्रकोष्ठ' द्वारा 'दिव्य शाकद्वीपीय संस्कृतिक मंच' का सृजन एवं शुभारम्भ सोमवार को सोशल मीडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किया गया। साप्ताहांत प्रत्येक रविवार को इस मंच का सक्रिय संचालन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। देश भर से लगभग 200 की संख्या में स्वजन प्रस्तुति के प्रथम दिन मंच से जुड़ें। समाज के छिपी हुई प्रतिभाओं को तलाशने, तराशने आदि के क्रम में नौनिहालों के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं में पारंगत गुरुजनों का सानिध्य व आशीर्वचन प्राप्त हुए। छोटे-छोटे बच्चों के निर्भीक, मनमोहक प्रस्तुतियों ने हृदय को प्रफुल्लित किया।

दिव्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण समिति के अध्यक्ष, शरद चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान में कोविड काल के परिस्थितिजन्य कारणों से बच्चों को घरों से न निकल पाने आदि के कारण उन्हें पर्याप्त साधन व उचित परिवेश नहीं मिल रहा, जिससे अधिकांशतः सृजनात्मकता का अभाव हो चला है। इस बीच डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सांस्कृतिक मंच से जुड़कर कला की अभिव्यक्ति व विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सुअवसर मिलना किसी अथाह पीड़ाग्रस्त रोगी को अचूक औषधि मिलने के समान है।

सांस्कृतिक मंच सृजन के प्रथम दिवस की प्रस्तुति में मुख्य रूप से गोरखपुर से कृष्णा पाण्डेय, ख़ुशी मिश्रा, राज मिश्रा, प्राख्या मिश्रा, आराध्या पाण्डेय, समृद्धि मिश्रा, बिजेन्द्र पाण्डेय, महराजगंज से सौरभ पाठक, वाराणसी से ओंकार उपाध्याय, जाह्नवी मिश्रा, कात्यायनी मिश्रा, पटना से अरुणिमा उपाध्याय, परभणी महाराष्ट्र से यश अबोटी, जमशेदपुर से सृष्टि श्रेया, चेन्नई से आरती शर्मा, हार्दिक शर्मा आदि ने अपनी प्रस्तुतियां प्रेषित की। अनन्त मिश्र ने समूह का संचालन किया एवं मंच के उद्देश्यों से अवगत कराया।

इस अवसर पर बोकारो से डॉ० योगेन्द्र कुमार मिश्र, अम्बिकापुर से प्रमोद मिश्र, डिब्रूगढ़ से महेन्द्र पाण्डेय, जमशेदपुर से सुनीता मिश्रा, चेन्नई से सपना अबोटी, आरती शर्मा, पटना से बनिता मिश्रा, वाराणसी से पिनाकिनी मिश्रा, बलरामपुर से श्री हरिकान्त मिश्र, देवरिया से अमित पाण्डेय, गोरखपुर से डा० कृष्ण कान्त चन्द्र मिश्र, इं० रजनीश मिश्र, शुभम पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, शिव शंकर मिश्र, जगदम्बा मिश्र, आदित्य मणि मिश्र के साथ-साथ विभिन्न प्रान्तों से डॉ० शक्ति प्रकाश पाठक, बिजेन्द्र पाण्डेय, बृहस्पति मिश्र, आलोक मिश्र आदि ने प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए दिव्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण समिति की प्रेरणा से सृजित 'सांस्कृतिक मंच' के माध्यम से सांस्कृतिक गतिविधियों के शुरुआत की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

Comments