गोरखपुर गोरक्षभूमि ह काशी शिव के नगरी... : राकेश उपाध्याय


गोरखपुर। स्वर गुंजन की सांस्कृतिक प्रस्तुति में राकेश उपाध्याय एवं साथियों ने बिखेरा रंग। शनिवार को महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय गोरखपुर के शिलान्यास एवं भूमि पूजन अवसर पर ग्राम पिपरी,भटहट ब्लाक गोरखपुर में महामहिम राष्ट्रपति महोदय का भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था स्वर गुंजन की ओर से राकेश उपाध्याय एवं साथियों ने अपने देशभक्ति लोक गायन के माध्यम से पारम्परिक रंग बिखेरा जिसकी उपस्थित जन समूह ने मुक्त कंठों से सराहना की। राकेश ने अपने कार्यक्रम का शुभारंभ विंध्याचल महारानी (देवी गीत) से किया वहीं लोगों की फरमाइश पर गोरखपुर गोरक्षभूमि ह काशी शिव के नगरी को सुनाकर वाहवाही लूटी।

संगत में कीबोर्ड पर रविन्द्र कुमार, तबला पर-रामपाल, ढोलक पर विनय कुमार, पैड पर पंकज मिश्र एवं साइड रीदम पर सुमंत राय थे ।श्री उपाध्याय ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित संस्कृति विभाग के उपनिदेशक प्रभाकर जौहरी एवं कार्यक्रम अधिकारी कमलेश पाठक का अप्रतिम स्नेह मिला, राजकीय बौद्ध संग्रहालय के निदेशक एवं संस्कृति अधिकारी डॉक्टर मनोज गौतम कलाकारों का मनोबल बढ़ाने का काम किया।

Comments