गोरखपुर। फैशन कनेक्ट और बाबरी फिरकी द्वारा दो दिवसीय फैशन और लाइफ़स्टाइल प्रदर्शनी बक्शीपुर स्थित होटल फूड केज हॉल में आयोजित किया गया।
प्रदर्शनी का शुभारंभ गुरुवार को किरण त्रिपाठी द्वारा फीता काटकर किया गया। यह प्रदर्शनी सुबह 11:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक आयोजित होगा। इसके आयोजक स्नेहा जालान, खुशबू मोदी, स्वाति बाजोरिया और शिल्पा झावर ने बताया कि यहां पर 30 से अधिक डिजाइनर्स के कलेक्शन शो केस की गई है। इनमें बच्चों के कपड़े, फैशन, ज्वेलरी, साड़ी और सूट की बहुत ही सुंदर कलेक्शन है। इस कार्यक्रम में सुधा मोदी, बेला जालान, श्रुति अग्रवाल आदि मौजूद थे।
यहां पर एक छत के नीचे आपको देश के चुनिंदा 33 डिजाइनरों की बेहतरीन कलेक्शन मौजूद है। आकर्षण डिजाइनर द्वारा दो दिवसीय आयोजित प्रदर्शनी 5 और 6 अगस्त को बहुत ही कम मूल्यों पर उपलब्ध है। प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए नवल स्कूल के निदेशक किरण त्रिपाठी ने कहा कि शहर को ऐसी प्रदर्शनी लगती रहनी चाहिए। जिससे किसी को भी बाहर से खरीदारी करने की दिक्कतों में सहूलियत मिलेगी। कार्यक्रम को आयोजन स्नेहा जालान और खुशबू मोदी ने किया। कोलकाता से आए उनकी पार्टनर स्वाति बाजोरिया और शिल्पा जवर ने बताया कि यह हमारी चौथी प्रदर्शनी है और हमारा सदैव यह प्रयास रहता है कि हम हर बार कुछ नया लेकर आएं।
इस प्रदर्शनी में सभी की जरूरतों का ध्यान रखा गया है। आयोजक स्वाति बाजोरिया ने कहा कि प्रदर्शनी में बच्चे और बड़े सबका ध्यान दिया गया है। यहां पर डिजाइनरों की साड़ी जिसमें हरियाणवी और पाल की ड्रेस डिजाइनर हैं।
शिल्पा जबरन एड्रेस डिजाइनरों के बारे में बताते हुए कहा कि बच्चों के डिजाइनर जैसे की लिटिल मैन और थ्रेड्स एंड थिंबल जैसे नामी डिजाइनर्स आए हैं।
खुशबू मोदी ने बताया कि प्रदर्शनी में आमदनी का एक हिस्सा वे लड़कियों की पढ़ाई में बढ़ावा देने के लिए देंगी।
उनका मानना है कि लड़कीयां पड़ेंगी तभी तो देश आगे बड़ेगा।
Comments