गोरखपुर। विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय कार्यालय पर शुक्रवार को एक अति आवश्यक बैठक प्रांतीय अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल जी के अध्यक्षता में बुलाई गई। जिसमें प्रांत एवं जिले के सभी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
उक्त बैठक में विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस के बारे में चर्चा की गई एवं गोरखपुर दक्षिणी जिले के दसों नगरों में लगभग 100 कार्यक्रम समेत एक बड़ा कार्यक्रम करने की योजना बनी।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस का कार्यक्रम हम उन सभी स्थानों पर मनाने के लिए तैयारी कर रहे हैं जहां पर जिस मोहललों में जाकर हमने राम जन्मभूमि निर्माण कार्य के लिए समर्पण कार्यक्रम कराया था।
इससे हम उन राम भक्तों को विश्व हिंदू परिषद और राम जन्मभूमि से जोड़ने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि इस क्रम में गोरखपुर दक्षिण जिले का एक बड़ा कार्यक्रम साहब गंज मंडी स्थित किराना अतिथि भवन में गए 31 तारीख मंगलवार को दिन में 2:30 पर तय किया गया है। जिसमें भारी संख्या में आम जनमानस के आने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम में मुख्य बतौर मुख्य अतिथि अशोक कुमार तिवारी केंद्रीय मंत्री विश्व हिंदू परिषद आने वाले हैं।
बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के प्रांत संगठन मंत्री श्रीमान परमेश्वर जी ने कहा कि आज इस बैठक में सभी दसों नगरों के प्रत्येक मोहल्ले में कार्यक्रम करने की विस्तृत योजना बनी है इसमें कार्यकर्ताओं को अलग-अलग कार्यों के लिए लगाया गया एवं बड़े कार्यक्रम में सबकी सहभागिता एवं हिंदू समाज की सहभागिता सुनिश्चित सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया गया है।
बैठक में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष डॉक्टर आरपी शुक्ला राजकुमार गुप्ता बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक दुर्गेश प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख डॉ महेंद्र प्रताप सिंह डॉ डीके सिंह इंजीनियर सतीश सिंह डॉ अमित कुमार सिंह राजेश गुप्ता गंगासागर राय संत स्वरूपानंद जी माया गुप्ता स्वीटी जयसवाल विनीता पांडेय मुकेश दुआ धीरज ओझा डी एल गुप्ता अमित कुमार सिंह गौरव गुप्ता रुपेश तिवारी अमित दत्त पांडे मधु पोद्दार सूर्यनाथ सिंह राजू लोहारुका संजय श्रीवास्तव रामानंद समेत सभी नगरों के दायित्व वान पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments