जल जमाव : गणेशपुरम के लोगों ने मंडलायुक्त एवं नगर आयुक्त को दिए ज्ञापन

दो माह से जल जमाव में रहने को मजबूर है गणेशपुरमवासी। 

घर से निकलने पर पैरों में लगता है जोंक, चूसते है खून। 

तीन पम्पिंग सेट के बावजूद भी नही निकल पा रहा है पानी। 

आखिरकार कहां जाए गणेशपुरम के लोग, किससे कहे अपनी बात। 

गोरखपुर। पूर्व पार्षद राज कुमार यादव के नेतृत्व गणेशपुरम कालोनी के निवासी मंडलायुक्त और नगर आयुक्त नगर निगम से मिलकर ज्ञापन दिया गया। 

गणेशपुरम कालोनी वासी विगत 17 जून से लगातार पानी मे रह रहे है पूरे गनेशपुरम कालोनी में ढाई फिट पानी लगा है और घर से निकलने पर पैरों में जोक लग जा रहे है। 

इसी क्रम में आदरणीय मंडलायुक्त महोदय से ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया गया कि अखण्ड बिल्डिंग मटेरियल के पास टूटे नाले को बंद किया जाय जिससे रामजानकी नगर, पंचपेड़वा, गायत्री नगर का गंदा पानी न् आ सके। 

दिव्यमान हॉस्पिटल एवं बिजली स्टेशन के पास नाले पर अतिक्रमण को हटाया जाय, जिससे नाले के पानी का बहाव आरम्भ हो जाये और जल जमाव से निजात मिल सके। 

नगर निगम के द्वारा पम्पिंग सेट के माध्यम से सरकारी धन का दुरुपयोग रोका जा सके। 

विशेष ध्यान देने वाली बात यह है कि दिनांक 17 जून से आज तक लगातार जल जमाव है और अधिकारी और जनप्रतिनिधि कोई सुनने वाला नही है। 

आपसे अपेक्षा है कि जल जमाव की निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे, मलेरिया, डेंगू, बुखार जैसी बीमारियों से बचाने की कृपा करेंगे। 

ज्ञापन देते समय विमल सिंह, राजेश श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, संजय दुबे, रितेश जायसवाल, रुद्रराज पाल, रवि कुमार चौरसिया, मनीष श्रीवास्तव, अंशु पांडेय, दिनेश मिश्र, मृगेंद्र जी, सतीश सिंह, एवँ दीना नाथ सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित थे। 

Comments