श्याम के भजनों पर झूमी कृष्ण कुंज की संखियां

 श्याम के भजनों पर थिरके भक्त

गोरखपुर। कृष्ण कुंज संस्थान की ओर से हरियाली तीज उत्सव श्याम के भजनों पर झूमे सखियां।

         शालू और कोमल ने खूब धूम मचाया

रेती चौक स्थित कालीबाड़ी मंदिर में शुक्रवार को खाटू श्याम के दरबार में कृष्ण कुंज संस्थान की महिलाओं ने भजन कीर्तन से माहौल


को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वाति और अरुणा ने गणेश वंदना आओ गणनायक राजा, तेरी दरकार से किया। इसके बाद अनुजा ने मेरे बाला सरकार, ये हैं शंकर के अवतार, डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा...। अरुणा ने आवो आवो दादी आओ, आओ तीजा रो त्योहार..., रेनू अग्रवाल ने रिमझिम बरसे बदरा-घटाए घनघोर, आज कदम की डाली, झूलें राधा नंद किशोर..., शशि ने मै तेरी कठपुतली, तेरा हुकुम बजाऊंगी-बजाऊंगी..., पूजा ने मेहंदी रची थारे हाथों में, घुल रहे हैं काजल आंखों में..., तो आशा चंदवासिया के सावन में झूला झूल रहे राधे संग बिहारी के भजनों पर लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया।

बड़ी संख्या में मौजूद सखियां ने अपनी आस्था व श्रद्धा निवेदित की। 

इस दौरान मंजू दौचानीय, पूजा चंदवासियां, ममता मेहरा, रेनू अग्रवाल, अरुणा, ऊषा, सविता, अनुजा, स्वाति, अर्चना, सोनिया, आशा चंदवासिया, सुमन, ऊषा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Comments