श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव की रूप सज्जा में शामिल हुए नन्हे-मुन्ने

गोरखपुर। पक्कीबाग स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव रूप सज्जा कार्यक्रम धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित विद्यालय के प्रबंधक बलराम अग्रवाल व उप प्रधानाचार्य संजय श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने भैया बहन की कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई। सुंदर वेशभूषा में राधा कृषण रूप में सजे भैया बहनों ने सबका मन मोह लिया, मानों समस्त विद्यालय कृष्णमय हो गया हो।

विशेष पुरस्कार सभ्यता कश्यप ने प्राप्त किया, प्रथम पुरस्कार प्रज्ञा मिश्रा, द्वितीय पुरस्कार आरव राय, तृतीय पुरस्कार सूर्यांश मिश्रा ने प्राप्त किया। निर्णायक मण्डल में शिशुकुल के आचार्य राजकुमार व ज्ञान जी रहे। 

इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य अरविंद दूबे ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के इतिहास व महत्व पर प्रकाश डाला। आचार्या बहन रुक्मिणी उपाध्याय जी के द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन आचार्य श्री निर्मल यादव जी ने किया, इस अवसर पर प्रदेश निरीक्षक श्री कमलेश कुमार सिंह जी, शिशुकुल प्रमुख सुनील जी, प्रांतीय कार्यालय प्रमुख कृष्ण कुमार जी सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Comments