गोरखनाथ मंदिर में श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ 17 से

स्वामी वासुदेवाचार्य के मुख मंडल से होगी रामकथा की वर्षा

सीएम की मौजूदगी में 18 से शुरू होगा पुण्यतिथि समारोह

ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ और अवैध नाथ की पुण्यतिथि पर दी जाएगी श्रद्धांजलि

सप्त दिवसीय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ सत्र सितंबर को शोभा यात्रा से किया जाएगा

पुण्यतिथि समारोह में 18 से 22 सितंबर के बीच होगी संगोष्ठी

23 को मोहन दिग्विजय नाथ और 24 को महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का होगा अनावरण

23 को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और 24 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रहेंगे मौजूद

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर परिसर में संगीतमय कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा कथा का विषय श्री राम श्री कृष्ण कथा का दायित्व विवेचन किया जाएगा। ज्ञान यज्ञ कथा आयोजन 17 सितंबर से शुरू होकर 23 सितंबर को संपन्न होगा। कथा की शुरुआत 17 सितंबर को दोपहर 2:30 पर शोभायात्रा के साथ की जाएगी शोभा यात्रा गुरु श्री नाथ जी के मंदिर से निकलकर कथा स्थल पर समाप्त होगी जहां अखंड ज्योति की स्थापना के बाद कथा व्यास व्यास पीठ पर प्रतिष्ठित होंगे। ज्ञान यज्ञ व्यास पीठ पर कथावाचक के रूप में स्वामी वासुदेवाचार्य महाराज विराजमान रहेंगे। कथा शाम 3:00 बजे से प्रारंभ होकर साईं 6:00 बजे के बीच वाचन की जाएगी अंतिम दिन 23 सितंबर को हवन व भंडारे के आयोजन के साथ कथा संपन्न किया जाएगा। यजमान गणों में मुख्य रूप से कालीबाड़ी के महंत रविंद्र दास, ईश्वर चंद्र मिश्र, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पुष्पदंत जैन, जीएस राय, उद्यमी चंद्र प्रकाश अग्रवाल, जितेंद्र बहादुर सिंह, व्यवसाई जवाहर लाल कसौधन, ओम जालान, महापौर, सीताराम जयसवाल, श्री चंद बंसल, अवधेश सिंह, महेश पोद्दार, विधायक, विपिन सिंह, व्यवसायी अतुल सर्राफ, पूर्व प्रमुख, गोरख सिंह, विधायक, महेंद्र पाल सिंह, ओमप्रकाश करमचंदानी, संजय सिंह, प्रमुख, बृजेश यादव, पूर्व विधायक, अतुल सिंह, प्रदीप जोशी, अरुण कुमार अग्रवाल (लाला बाबू) और अजय सिंह होंगे।

अखंड रामचरितमानस का होगा पाठ

पुण्यतिथि समारोह के दौरान श्रद्धांजलि सभा के पहले दिन से रामचरितमानस के अखंड पाठ की परंपरा है अखंड पाठ का आयोजन दोनों ब्रह्मलीन महंतों के समाधि स्थल पर किया जाएगा प्रबंधन के मुताबिक पाठ की शुरुआत 23 सितंबर की सुबह 10:00 बजे से होगी और समापन 24 सितंबर को सुबह 10:00 बजे होगा।

बतौर मुख्य अतिथि इन संतों महंतों की रहेगी मौजूदगी

महंत सुरेश दास अवधेश दास शिवनाथ स्वामी विद्या चेतन गोपाल श्रीधराचार्य राघवाचार्य राजू दास शेरनाथ धरम दास महंत सुरेश दास स्वामी विद्या चेतन स्वामी राघवाचार्य महंत बृजमोहन दास ब्रह्मचारी दास लाल बालक दास नाथ स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती राम विलास वेदांती

18 से 22 सितंबर के बीच होगी संगोष्ठी

18 से 22 सितंबर के बीच विभिन्न विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा संगोष्ठी में बतौर वक्ता एम्स के निदेशक डॉ सुरेशा किशोर, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजकिशोर सिंह गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रोफेसर हर्ष कुमार सिन्हा वह प्रोफेसर गोपाल प्रसाद संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हरे राम त्रिपाठी डॉक्टर लाल मणि त्रिपाठी मौजूद रहेंगे।

गोरखपुर। ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ की 52वी और महंत अवैद्यनाथ जी की सातवीं पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले समारोह 18 सितंबर से शुरू हो रहा है 7 दिनों तक चलने वाले आयोजन का समापन 24 सितंबर को होगा उद्घाटन और समापन दोनों कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे कोरोना प्रोटोकाल का पालन कर समारोह का आयोजन ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में किया जा रहा है कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण गोरखनाथ मंदिर के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर होगा आयोजन को सफल बनाने के लिए मंदिर प्रबंधन जुड़ा हुआ है।

समारोह के अंतिम 2 दिनों में यानी 23 सितंबर को महंत दिग्विजय नाथ और 24 सितंबर को महंत अवैद्यनाथ की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा इन दोनों आयोजनों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे आयोजन में दो कार्यक्रम और जोड़े गए हैं 23 सितंबर को रामगढ़ ताल के सामने मेहंदी विजय नाथ जी की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान होंगे। 24 सितंबर को 1:00 तक बैजनाथ की प्रतिमा का लोकार्पण चौक बाजार महाराजगंज की डिग्री कॉलेज में किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे लोकार्पण कार्य दोपहर बाद संपन्न होगा। इससे पहले दोनों महंतों को गोरखनाथ मंदिर कि मोहन दिग्विजय नाथ स्मृति सभागार में श्रद्धांजलि दी जाएगी।



Comments