मनाया विश्व हिंदू परिषद का 57 वा स्थापना दिवस

गोरखपुर। विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस साहबगंज स्थिति किराना मंडी अतिथि भवन में बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंक विश्व हिंदू परिषद गोरक्ष प्रांत के उपाध्यक्ष डॉ आरती शुक्ला प्रसिद्ध व्यवसाई अनिल जयसवाल आदि द्वारा भगवान श्री राम , माता भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री जन जागरण विभाग राजेंद्र सिंह पंकज रहे।

मुख्य वक्ता पंकज ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हमें अपने देश धर्म संस्कृति सर्वस्व निछावर करने के लिए प्रेरित करता है।हम सब हिंदू एक है भारत हम सबकी माता है हम सब सहोदर भाई हम सब एक हैं। इस भाव का किस प्रकार प्रचार किया जाय विश्व हिंदू परिषद हमें सिखाती है।

धर्मो रक्षति रक्षित:

आप धर्म की रक्षा से ही हम सब की रक्षा हो सकती है।

 देश हमें सब कुछ देता है और हम देश को क्या देते हैं यह भाव भी स्थापित करने में विश्व हिंदू परिषद की महती भूमिका रही है।

 उन्होंने भगवान कृष्ण के गीता के श्लोक *यदा यदा ही धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत*

धर्म की रक्षा करना धर्म को स्थापित करने आ काम हमारा है।

उन्होंने आगे बताया कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के मूल कारण क्या रहे हैं उन्होंने आए हुए आगंतुकों को विश्व हिंदू परिषद द्वारा किए गए आंदोलणात्मक एवं सृजनात्मक कार्यों पर भी प्रकास डाला है।

 उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के संघर्षों का परिणाम जो आज राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है उन्होंने बताया कि उनके धर्मांतरण लव जिहाद आदि जागृत होने का विषय है उन्होंने आगे कहा कि राम मंदिर के निर्माण के साथ ही संपूर्ण करो हिंदुओं के आस्था और विश्वास का प्रतीक वह मंदिर हम सबके लिए श्रद्धा का केंद्र बनेगा और करोड़ों करोड़ हिंदू श्री राम के पावन आशीर्वाद से लाभान्वित होंगे।

कार्यक्रम को कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं डॉक्टर आरपी शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि अनिल जायसवाल ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में आभार ज्ञापन विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह संयोजक बजरंग दल दुर्गेश त्रिपाठी एवं संचालन विभाग मंत्री जी ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन महिला कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष अंजू चौधरी विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता पूर्व महापौर डॉ सत्या पांडे हिंदू वाहिनी के प्रदेश महामंत्री पीके मल सरदार जसपाल सिंह विशेष संपर्क प्रमुख महेंद्र प्रताप सिंह डॉ डीके सिंह राजेश कुमार गुप्ता सतीश सिंह इंजीनियर माया गुप्ता विनीता पांडे मधु पोद्दार आकाश नवीन चंद्र धीरज ओझा डीएल वर्मा रंजीत कसौधान स्वीटी जयसवाल रागिनी जयसवाल पदमा गुप्ता अशोक कुमार गुप्ता मदन अग्रहरि राजेश गुप्ता गौरव कुमार गुप्ता रिशु गुप्ता संजय गुप्ता रुपेश तिवारी विवेक पटेल श्रीकांत पारीक पंकज मिश्र सुनीसा श्रीवास्तव मेघना संजय कश्यप किशन अग्रहरि जी रूपेश मौर्य अंशु मौर्य समेत भारी संख्या में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता एवं आम जनमानस उपस्थित थे।

Comments