जन्मे नंद के लाल..., जन्म लेते ही गूंजने लगी सोहर, हुए मंगल गीत

 महामंडलेश्वर की बधाई गीत पर झूमीं सखियां

भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर कान्हा सेवा संस्थान के लोगों ने किया भजन-कीर्तन

24 वर्षों से लगातार मनाते आ रहे हैं जन्माष्टमी का पर्व

ईश्वर के प्रति भक्ति भाव रखना होना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन यह तब बड़ी बात हो जाती है जब कोई 16 की उम्र में ही भगवान की भक्ति में लीन हो जाए या फिर वह कोई ऐसा कार्य प्रारंभ कर दें जो चुनौती से भरा हो, तो इसे साहस ही कहा जाएगा, क्योंकि जब इस उम्र में बच्चे को माता-पिता स्कूल भेजते हैं कि वह बेहतर शिक्षा ग्रहण करें। इसके बाद भी यदि वह भगवान के प्रति श्रद्धा रखे और हर साल आयोजन कराए तो बात बड़ी हो जाती है। ऐसे ही शख्स का नाम अनुपम कुमार जो कि पिछले 24 वर्षों से भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाते आ रहे हैं। यह उनकी सच्ची श्रद्धा और भक्ति तथा उनका भगवान के प्रति लगाव ही है कि वह लगातार अपने नेक इरादों के साथ इस काम को सहजता से करते आ रहे हैं। यह समस्त जानकारी मीडिया प्रभारी अमरदीप गुप्ता ने दिया है।

गोरखपुर। कान्हा सेवा संस्थान की ओर से सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भाद्रपद कृष्ण अष्टमी को आर्य नगर स्थित अग्रवाल भवन में श्री कृष्ण का जन्मोत्सव पर बधाईयां व सोहर गूंजते रहे। पूरा परिसर गोकुलमय हो गया था। 

कार्यक्रम का शुभारंभ किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी ने दीपांजलि से किया। उन्होंने सबसे पहले पूजन स्थल पर पहुंच कर दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके बाद आरती पूजन किया। आधी रात को जैसे ही घड़ी की सुई में बारह बजे की घंट-घड़ियाल गूंजने लगी। सोहर गीत के बीच कनकेश्वरी नंद गिरी के स्वर लहरियां में नंद के घर आनंद भयो गूंजने लगी। बधाइयां और सोहर से पूरा परिसर गूंज उठा। इसके पूर्व कान्हा और राधा की झांकियों के बीच भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा। आधी रात को भगवान का पंचामृत से अभिषेक हुआ। नंदोत्सव व पालन उत्सव की अगुवाई स्वयं महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी कर रही थी। इस दौरान कान्हा महिला मंडल की सखियां भक्ति भजनों पर डांडिया रास कर रही थी। गीत-संगीत का यह दौर देर रात तक चलता रहा। भगवान की 56 प्रकार की महाभोग और पूजन-आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।

पूजन-अभिषेक अनुपम कुमार ने किया।

संचालन शीतल कुमार मिश्र और गणेश वंदना पूजा गुप्ता द्वारा किया गया।

आस्था पटेल और काजल मौर्या ने कृष्ण और राधा के रूप में नृत्य प्रस्तुत किया।

अतिथि के स्वागत सिमरन गुप्ता और गुंजवेश्वरी और आभार प्रकट सचिव, रंजीता बरनवाल ने किया।

इस दौरान महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी, अनुपम कुमार, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राम मोहन, समरेंदु, राकेश, शीतल कुमार मिश्र, अमरदीप गुप्ता, चंदन कुशवाहा, तनिष्क गुप्ता, रिशांक बरनवाल, कान्हा, कृतज्ञ, शुभम, अजय, हरी लाल कुशवाहा, धर्मेंद्र कुशवाहा, अविनाश कुशवाहा, राजू सैनी, दीपराज, दीपक बजाज, रामलल्ला, मनीष मोदी, घनश्याम जायसवाल, कवलजीत सिंह, आशु, एम शेखर, राज कुमार, अभिनव, रमेश कुमार, श्रीमती मीना पांडेय, प्रीति गोयल, रिंकी अग्निहोत्री, सिद्धि गुप्ता, किरण जायसवाल, श्याम सुंदरी देवी, रंजीता बरनवाल, रत्नेश मौर्या, स्मृति गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, स्वेता बरनवाल, गुड़िया वर्मा, रूबी बरनवाल, सरिता गौड़, किरन सर्राफ, सुमन यादव, सिमरन गुप्ता, गुंजवेश्वरी चौधरी, स्वाति बरनवाल, काजल, अनपूर्णा जायसवाल, आस्था, पूजा गुप्ता, पूनम द्विवेदी, संध्या द्विवेदी, सत्यभामा देवी, सिंधु कुशवाहा, लक्ष्मी गुप्ता, सरिता जी, गीता बरनवाल, संध्या अग्रवाल, अनीता वर्मा, किरन मौर्या, नारायाणी मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

Comments