गोरखपुर। ब्रह्मराष्ट्र एकम वाराणसी की ओर से सोमवार को सनातन यात्रा विभिन्न जनपदों से होते हुए गोरखपुर पहुंची। यात्रा वाराणसी से शुरू होकर विंध्याचल, प्रयागराज, प्रतापगढ़, प्रयागराज, अयोध्या, बस्ती होते हुए गोरखपुर पहुंची है। सनातन यात्रा का अभिनंदन संस्कार भारती, नई दिशा और रोटरी क्लब के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
इस मौके पर रोटरी क्लब की असिस्टेंट गवर्नर एवं संस्कार भारती महानगर की उपाध्यक्ष सुधा मोदी, महामंत्री प्रेमनाथ सुनिशा श्रीवास्तव, मोहित दुबे, अशोक मोदी , खुशबू वाणी, आनंद मिश्र ने किया सभी सनातनी यात्रियों को सुधा मोदी ने सर्वप्रथम तिलक लगाया, पटका पहनाया तथा अशोक ने लोगों का माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर सुधा मोदी ने कहा समाज में जाति पाति की भावना को दूर कर समरसता एवं समानता की भावना भरने की आवश्यकता है। इस यात्रा के उद्देश के बारे में उन्होंने बताया कि सनातन धर्म के आदर्शो से युवाओं को परिचित कराना है ब्रह्मराष्ट्र एकम के संस्कार अध्यक्ष दिवाकर गुरु ने कहा कि सनातन धर्म शाश्वत और अस्थायी है । यात्रा के प्रधान अध्यक्ष रविंद्र मिश्रा व आयोजक अध्यक्ष सचिन मिश्रा ने कहा तीन दिवसीय यात्रा 19 व 20 सितंबर को वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय सनातन धर्म अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा । इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच उड़ान की सचिव खुशबू , स्वर सागर की अध्यक्ष सुनीषा एवम मोहित द्वारा अगले पड़ाव पर जाने के लिए सनातनियो को पवन पुत्र हनुमान का ध्वज पताका प्रदान कर मंगल कामना की। मौके पर सतीश चन्द्र, अजय दुबे , धर्मेंद्र, सुधीर मिश्र, अजीत श्रीवास्तव, गौरव त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
Comments