गोरखपुर। स्वर गुंजन ने मानवीय संवेदना की सार्थकता सिद्ध कर दिया। गुरुवार को सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था स्वर गुंजन ने महराजगंज जनपद के ग्राम चरलहां में ब्रेन हम्ब्रेज एवं फालिज के अटैक पीड़ित बृजभान साहनी के परिवार को सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों के जनसहयोग से एकत्रित रुपये दस हजार का चेक एवं कुछ खाद्य सामग्री सौंपा।इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी लोक गायक,उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित एवं अध्यक्ष स्वर गुंजन राकेश उपाध्याय बहुत भावुक हो गए एवं कहे कि मानव धर्म से बड़ा और कोई धर्म नही हो सकता।
इस अवसर पर टीम की ओर से अजय शर्मा, संस्कार द्विवेदी, रिद्धि मिश्रा, देवेश उपाध्याय एवं सोनू उपस्थित आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments