बाढ़ पीड़ित इलाकों में बांटी गई राहत सामग्री

गोरखपुर। रोटरी क्लब युगल के तत्वावधान में रोट्रेक्ट क्लब युवा, रोट्रेक्ट क्लब वारियर्स व रोट्रेक्ट एमजीपीजी के संयुक्त तत्वावधान में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को नौसढ़ व बाघा गाढ़ा क्षेत्र के छोटे बड़े कई गाँवों में बाढ़ से प्रभावित लोगो में लगभग 400 परिवारों के बीच राहत सामग्री (भुजा, गुड, चना, सत्तू, नामक, पानी, बिस्किट, नमकीन मोमबत्ती, माचिस आदि) का वितरण किया गया।

रोटरी क्लब गोरखपुर युगल अध्यक्ष ने बताया की कई महीने से आम लोग वैश्विक कोरोना महामारी से परेशान रहे। अब बाढ़ की वजह से लोग बेघर और भूखे तड़प रहे है। संस्था द्वारा ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए बाढ़ राहत सामग्री की सेवा किया जा रहा है। जोनल रोट्रेक्ट प्रतिनिधि रोट रत्नेश कुमार तिवारी ने बताया कि पानी का स्तर भले ही कुछ कम हो गया हो परंतु अब भी बहुत से ऐसे घर है, जो बाढ़ के पानी से पूरा तरह से घिरा हुआ है। कितने घरों में चूल्हा तक नही जल पा रहा है। ऐसे परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचता जा रहा है। सेवा में रोट ऋषभ दुबे, रोट गोलू तिवारी, रोट तोषी वर्मा, रोट राज, रोट संदीप कुशवाहा, रोट अभिषेक कुमार, रोट रवि गोस्वामी, रोट गोविंद जैसवाल, रोट वैभव, रोट सपन, रोट विशाल कुमार, रोट युवराज मगहिया, रोट शेखर कुमार, रोट गौरव कश्यप आदि मौजूद रहे।

Comments