गोरखपुर। जेसीआई गोरखपुर स्वराज के तत्वावधान में चल रहा बंधन सप्ताह का समापन बुधवार को शहर के रॉयल रेजिडेंसी होटल में कई मेगा इवेंट के बीच संपन्न हुआ। इस अवसर पर फैशन शो का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई विजेताओं को स्वराज दीवा पीजेंट के खिताब से नवाजा गया। फैशन शो की जुरी रहीं प्रोफेसर विनीता पाठक, शाइनी अग्रवाल एवं हिरल अग्रवाल।
इस मौके पर ओवाईपी एवार्ड विनीत पोद्दार जी को कमल पत्र अवार्ड सोनाली बथवाल जी को तोबिप अवॉर्ड गौरव बथवाल जी रक्श जी को और सीए राहुल जी को दीया गया । स्वराज दिवा पीजेंट में प्रथम स्थान पर जेसी डॉक्टर निशी द्वितीय स्थान पर जेसी धरा तृतीय स्थान पर जेसी अनुराधा जैन रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पाम पैराडाइस के निदेशक विकास केजरीवाल, विशिष्ट अतिथि जेसी पीयूष जैन एवं कार्यक्रम निदेशक सोनल जालान एवं त्रिशला मंझानी रहीं। आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष वसुंधरा सिंह, सचिव सिल्की अग्रवाल,पीआर हेड डॉक्टर प्रियंका वर्मा, निशा गोयल, सोनी राय, अनुराधा जैन, पायल अग्रवाल एवं दिशा टिबड़ेवाल की सराहनीय भूमिका रही।
Comments