बाढ़ पीड़ितों में बांटी गई राहत सामग्री


गोरखपुर।  व साथ-ही-साथ अन्य आस-पास जनपदों में बाढ़ के पानी ने त्राहिमाम मचा रखा हैं, उन सभी स्थानों पर एक आम जीवन यापन कर पाना इस समय दूभर सा हो गया हैं। बाढ़ से प्रभावित महानगर गोरखपुर में बहुत से ऐसे स्थान व गाँव है जहाँ इस समय दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर पाना अत्यंत मुश्किल सा हो गया है। आज दूसरे दिन रोटरी क्लब गोरखपुर युगल के तत्वावधान में रोटरी क्लब गोरखपुर यूफोरिया, रोट्रेक्ट क्लब गोरखपुर युवा, रोट्रेक्ट क्लब गोरखपुर वारियर्स व रोट्रेक्ट एमजीपीजी द्वारा बाढ़ राहत सामग्री वितरण का सहयोग कर महानगर के बाढ़ प्रभावित स्थानों पर राहत सामग्री वितरण किया गया। आज बड़गो, मंजहरिया बड़ा- छोटा टोला, बाघा-गाढ़ा फोरलेन पर तिरपाल लगाकर बसर कर रहे, यादव टोला, चमरौटी टोला में राहत सामग्री वितरित किया गया। सुबह शाम मिलाकर 500 से ज्यादे परिवार तक राहत सामग्री पहुंचाया गया। रोटरी क्लब गोरखपुर युगल अध्यक्ष व प्रोजेक्ट कन्वेनर रो.अनुराग अग्रवाल जी ने बताया कि यह राहत सामग्री वितरण कार्य अनवरत प्रतिदिन सुबह व शाम बाढ़ प्रभावित स्थानों पर वितरण किया जा रहा है। हमारी कोसिस रहेगी कि जल्द से जल्द ज्यादे से ज्यादे जरूरमंदों को राहत सामग्री मुहैया कराया जा सके। रोटरी युगल सचिव राकेश अग्रवाल ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में ऐसे स्थानों व लोगों को चिन्हित कर लगातार राहत सामग्री वितरण का कार्य किया जा रहा है। अस्सिस्टेंट गवर्नर सुधा मोदी ने महानगर के समर्थवान लोगों से अपील की कि ज्यादे से ज्यादे लोग ऐसे जरूरतमंदों की मदद करें। जोनल रोट्रेक्ट प्रतिनिधि व प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रोट रत्नेश कुमार तिवारी ने बताया कि पिछले दो दिन में डोमिनगढ़ बाँध, पास के कोलिया गाँव, गुनगुन कोठा के सारे टोला, बड़गो, मंजहरिया बड़ा- छोटा टोला, बाघा-गाढ़ा फोरलेन, यादव टोला, चमरौटी टोला में 1000 से ज्यादा राहत सामग्री वितरित किया जा चुका है। गोरखपुर वारियर्स अध्यक्ष रोट उत्सव पोद्दार ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न वितरण जारी है। सेवा में रोट ऋषभ दुबे, रोट गोलू तिवारी, रोट तोषी वर्मा, रोट राज, रोट संदीप कुशवाहा, रोट अभिषेक कुमार, रोट रवि गोस्वामी, रोट गोविंद जैसवाल, रोट वैभव, रोट सपन, रोट विशाल कुमार, रोट युवराज मगहिया, रोट शेखर कुमार आदि मौजूद रहे।

Comments