उत्सव भादी मावस में गूंजे दादी के जयकारे

 


भादी मावस उत्सव साहबगंज स्थित श्री दादी मंदिर में अल सुबह से ही शुरू हुआ पूजा अर्चना जो देर शाम तक चलता रहा। पूजन आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया। रेती चौक स्थित कालीबाड़ी मंदिर में श्री रानी सती दादी मंदिर में यजमान अनूप सराफ, मधु सराफ ने आरती पूजन किया। तो वहीं सुमेर सागर स्थिति श्री दादी मंदिर में पूजा अर्चना का दौर देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में दादी भक्त उपस्थित रहे।

गोरखपुर। भादी मानस महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। भजनों पर झूमे भक्त, गाए मंगल गीत, किया जात पूजा।

भाद्रपद अमावस्या मंगलवार को लच्छीपुर स्थित श्री रानी सती दादी मंदिर में बड़े ही धूमधाम से उत्सव भादी मावस का आयोजन हुआ। शुभ मुहूर्त मैं यजमानओ ने वैदिक मंत्रोचार के बीच जात पूजन कर श्री रानी सती दादी की ज्योत जलाई। दादी की पूजन होते ही पंडाल दादी की जयघोष से गूंज उठा।

अल सुबह दादी भक्तों ने मंदिर पहुंचे, यहां सबसे पहले जात पूजा की। इसके बाद अपराहन करीब 1 बजे मंगला आरती की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में दादी भक्त उपस्थित होकर आस्था व श्रद्धा निवेदित की।

Comments