रोटरी यूफोरिया ने बाढ़ पीड़ित सैकड़ों परिवारों में बांटे खाद्य सामग्री

गोरखपुर। जिले के कई क्षेत्र बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे हैं। बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार और प्रशासन समेत जनप्रतिनिधियों ने भी अपने स्तर से हाथ बढ़ाए हैं। इसी क्रम में रोटरी यूफोरिया और रोटरी युगल के संयुक्त तत्वावधान में बाढ़ पिड़तो को राहत पहुंचाने में लगे हुए हैं। उन्होंने सोमवार को सैकड़ों लोगों में खाद्य सामग्री का वितरण किया। इसके साथ ही सभी को कोरोना से बचाव और स्वच्छता के महत्वपूर्ण उपाय भी बताए।

इस दौरान रानी बाग के आगे बँधे, मंजहरिया गाँव के पास बँधे पर, कई गाँव के लोग बँधे पर गुजर बसर कर रहे लोगों में खाद्य सामग्री लाई, चना, नमकीन, बिस्कुट, रस्क, पाव इत्यादि का भी वितरण किया। सभी को स्वच्छता के साथ-साथ साबुन से हाथ धुलने, पानी को पकाकर पीने जैसे बहुत से महत्वपूर्ण उपाय भी बताए। इसके अलावा अन्य कई इलाकों में पहुंच कर खाद्य सामग्री का वितरण किया। इसमें मुख्य रूप से सुधा मोदी, खुशबू मोदी, रत्नेश तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Comments