महायज्ञ में शामिल होंगे देश के सिद्ध संत और महंत


आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने अपने गोरखपुर प्रवास का कारण बताते हुए कहा कि किन्नर अखाड़ा की महामण्डलेश्वर कनकेश्वरी नन्द गिरी द्वारा अगले माह शारदीय नवरात्रि के बाद समाज के कल्याण हेतु सप्तदिवसीय महायज्ञ व हवन-पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमे देश के सिद्ध संत-महंत शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि जब समाज में खुशियां होंगी, बरकत होंगी, जब मां ललिता, पराशक्ति, भुनेश्वरी, त्रिकूट सुंदरी आशीष देंगी। यह महायज्ञ हवन पूजन समाज में जग कल्याण के लिए होगा। हम लोगों के कौन से परिवार हैं। जनमानस ही हम लोगों का परिवार हैं। यह हवन पूजन जन कल्याण को समर्पित होगा।

गोरखपुर। कालांतर में सिंधु के उस पार रहने वाले हिंदू कहलाए। हम सनातनी है सनातन हमारा धर्म है। किन्नर समाज लगातार इससे विमुख हो रहा था इसलिए अखाड़ा बनाया गया और आज यह कहते हुए गर्व हो रहा कि धर्म की ध्वज पताका को बुलन्द कर रही है। हमने अपनी लड़ाई लड़ी और अंत में हमारे किन्नर अखाड़े को मान्यता मिली। यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। संत समाज ने हमें स्वीकार किया, यह हमारे लिए सम्मान की बात है।

उक्त बातें  आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने किन्नर अखाड़ा गोरखपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को 'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम में बोलते हुए कही।

उन्होंने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज की रहस्यमयी मौत पर उन्होंने योगी सरकार पर पूरा विश्वास जताते हुए कहा कि हम योगी जी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने सीबीआई जांच की मांग को स्वीकारते हुए पूरा मामला सीबीआई को सौंप दिया। आशा है कि अब सीबीआई जांच में दूध का दूध पानी का पानी की तरह साफ हो जाएगा। एक सवाल के जबाब में, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में उनकी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही। उन्होंने किन्नर समाज के हक के लिए कई अहम निर्णय लिए हैं।

उन्होंने किन्नर समाज को आत्मनिर्भर बनाया है। उनके शासनकाल में गोरखपुर सहित पूरे पूर्वांचल व यूपी में जबरदस्त विकास हुआ है। बन्द पड़ी फैक्ट्रियां शुरू हुई, सड़को का महाजाल बिछाया। जिसकी वजह से आज यात्रा सुगम व सुखद हो सकी है।

उन्होंने सनातनी धर्म के लिए बहुत ही अच्छा कार्य किया और योगी आदित्यनाथ एक योगी के साथ अच्छे राजनेता है। अगर वो चाहेंगे तो हम आगामी चुनाव में उनके लिए प्रचार प्रसार करेंगे।

किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने अपने कारण का बताते हुए कहा कि किन्नर अखाड़ा की महामण्डलेश्वर कनकेश्वरी नन्द गिरी द्वारा अगले माह नवरात्री के बाद सर्व जन कल्याण हेतु एक हफ्ते का महायज्ञ व हवन-पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमे देश के सिद्ध संत महंत शामिल होंगे।

इसके साथ ही उन्होंने आज शहर के प्रबुद्ध सम्भ्रांत वर्ग व व्यापारी समाज से मुलाकात और वार्ता की। 

संचालन समरेंदु सिंह और शीतल मिश्र ने किया।

कान्हा सेवा संस्थान की ओर से अनुपम और मीना पांडेय ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। उनसे मिलने वालों में प्रमुख रूप से उ. प्र. व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री पुष्पदत्त जैन, सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज गोयल, अनूप अग्निहोत्री, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दुर्गेश जी, राकेश जी, अमरदीप, प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सदस्य व लोकगायक राकेश श्रीवास्तव, शिवेंद्र पांडेय, उमेश, कनक हरि अग्रवाल, प्रशांत जयसवाल, राहुल श्रीवास्तव, अनुपम कुमार, नेहा मणि आर्या, नैना सिंह, पुनीत पांडेय, शुभम शुक्ला, नीतीश सिंह, अंकित मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

Comments