कायस्थ विकास परिषद द्वारा किया गया शिक्षकों का सम्मान

 

गोरखपुर। कायस्थ विकास परिषद द्वारा स्व0 उमेश चन्द्र श्रीवास्तव (वरिष्ठ आचार्य एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष) की स्मृति में रविवार को सिविल लाइन स्थित नेपाल क्लब में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित हुआ।  

मुख्य अतिथि कायस्थ विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैद्य राजीव सिन्हा थे। मंचासिन वरिष्ठ अतिथियों में डा0 राजीव वर्मा, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा0 अरूण कुमार श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार, संरक्षक डा0 निरंकार लाल, संरक्षक डा0 मंगलेश श्रीवास्तव, संरक्षक राहुल श्रीवास्तव, राजकीय युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री दिप्तीमान श्रीवास्तव आदि लोग मंचासीन रहे।

सम्मानित होने वाले शिक्षको में डा0 बलजीत कुमार श्रीवास्तव लखनऊ, राम प्रसाद लाल श्रीवास्तव कुशीनगर, हरिश चन्द्र श्रीवास्तव महराजगंज, गिरीश चन्द्र वर्मा गोरखपुर, अजय कुमार श्रीवास्तव देवरिया संजय वर्मा गोरखपुर, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव बलिया, शिप्रा श्रीवास्तव गोरखपुर, गुजा प्रसाद श्रीवास्तव देवरिया व डा0 महालक्ष्मी श्रीवास्तव को शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।  इसके अलावा विन्ध्यवासिनी श्रीवास्तव ब्लाक प्रमुख विसुनपूरा और राकेश श्रीवास्तव सदर ब्लाक प्रमुख बस्ती को भी सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर राकेश श्रीवास्तव बस्ती, राधेश्याम श्रीवास्तव, डाँ सत्येन्द्र सिन्हा, राहुल श्रीवास्तव, डा0 निरकांर लाल जी, डा0 राजीव वर्मा, डा0 मंगलेश श्रीवास्तव व अजय कुमार श्रीवास्तव ने सम्बोधित किया। उक्त शिक्षक भी सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कायस्थ विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैद्य राजीव सिन्हा ने कहा कि शिक्षक जीवन के प्रदर्शक होते है और अशिक्षारूपी अंधकार से ज्ञानरूपी प्रकाश की ओर ले जाते है। राष्ट्रीय अध्यक्ष वैद्य राजीव सिन्हा ने कहा कि वर्तमान समय में कायस्थ जिस मोड़ पर खड़ा है वह बहुत ही चुनौती पूर्ण है। जो वर्ग समाज का प्रेरणा श्रोत था वह आज उपेक्षित है। राजनीति के प्रति हमारी उदासीनता के चलते ही हमारे ताकत को कम करके बताया जाता है। राजनीतिक दल किसी कायस्थ को चुनाव में उतारने में हिचकते है कि कही उसकी एक सीट चली ना जाये। राजनीति और राजनीतिज्ञों पर टिप्पणी करने से हम हिचकते है किन्तु अब हमे मुखर होना होगा वेबाकी से अपनी बात को रखना होगा।

अतिथियों का स्वागत दिप्तीमान श्रीवास्तव राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ने किया। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डा. अरूण कुमार श्रीवास्तव और संचालन सतीश चन्द्र श्रीवास्तव ने किया।

 कार्यक्रम में अमित श्रीवास्तव, प्रवक्ता अमरेन्दर सिन्हा, चन्दन श्रीवास्तव, प्रद्युम्न श्रीवास्तव, नवनित श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, डीपी श्रीवास्तव, समीर श्रीवास्तव, शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव, विष्णु शंकर श्रीवास्तव, डा0 विनीत श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, देवेश श्रीवास्तव, डा0 पीसी श्रीवास्तव, अमोद श्रीवास्तव, रवि कांत श्रीवास्तव, श्रीमती विभा श्रीवास्तव, गोतम लाल श्रीवास्तव, श्रीमती संजूलता श्रीवास्तव, डा0 अशोक श्रीवास्तव, विपीन श्रीवास्तव, महेन्दर श्रीवास्तव, रजनीश श्रीवास्तव, स्वरूप श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।  

Comments