यह सम्मान सुप्रसिद्ध लोकगायिका मैनावती देवी 'मैना' के नाम पर 'मैनावती देवी राष्ट्रीय लोकगायिका सम्मान' के रूप में दिया जाएगा।
गोरखपुर। ज्ञातव्य है कि मैनावती देवी जी लोक परंपरा के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति समर्पित व्यक्तित्व थीं। उनकी स्मृति में प्रत्येक वर्ष सर्व भाषा ट्रस्ट द्वारा लोकगायिकाओं को 'मैनावती देवी राष्ट्रीय लोक गायिका सम्मान' से सम्मानित करेगा। इस सम्मान में सुप्रसिद्ध लोकगायक, मैनावती देवी जी के पुत्र तथा उत्तर-प्रदेश संगीत-नाटक अकादमी के सदस्य श्री राकेश श्रीवास्तव जी द्वारा 11000 रुपए की राशि दी जाएगी। साथ में स्मृति-चिह्न और अंगवस्त्र दिया जाएगा। इस सम्मान के लिए कला और संस्कृति से जुड़े व्यक्तियों से प्रविष्टियाँ/अनुशंसाएँ आमंत्रित की गई हैं।
अनुशंसा प्रस्तुत करने के लिए निर्देश -1. लोकगायिका का सम्पूर्ण परिचय। (जीवन-वृत्त लोकगायिका के चित्र के संलग्न करें) 2. लोकगायिका के गायन-कार्यों का विवरण। (यथासंभव छायाप्रतियाँ/इमेज संलग्न करें) 3. अब तक प्राप्त पुरस्कार/ सम्मानों का संबंधित संस्था और वर्ष के उल्लेख सहित विवरण।
(सम्मान पत्रों की छायाप्रतियाँ/इमेज संलगन करें) 4. गायन के क्षेत्र में किए गए अन्य उल्लेखनीय कार्यों का विवरण। 5. लोकगायिका कम-से-कम 5 वर्ष से गायिकी कर रही हो। 6. गायिका अपने गायन में पारम्परिक गायन को प्राथमिकता देती हो। 7. गायिका का/को कम-से-कम तीन पारम्परिक गीतों की सीडी/यूट्यूब लिंक भेजना अनिवार्य होगा।
उक्त सम्मान के लिए पूर्ण जानकारी सहित प्रविष्टि स्वयं लोकगायिका अथवा कला और संस्कृति से जुड़े व्यक्तियों द्वारा पर्याप्त आधार/अभिमत/अनुशंसा सहित भेजी जा सकती है। प्राप्त प्रविष्टियों के आधार पर त्रिसदस्यीय निर्णायक-मंडल द्वारा चयनित लोकगायिका को उक्त सम्मान से 'सर्व भाषा ट्रस्ट' के विशेष समारोह में अलंकृत किया जाएगा। समारोह की सूचना पहले दी जाएगी।
प्रविष्टियाँ समस्त सहपत्रों सहित सर्व भाषा ट्रस्ट को निम्नलिखित ई-मेल पर 31 अक्टूबर 2021 तक भेजी जा सकती हैं : sbhashatrust@gmail.com/ mail@sarvbhashatrust.com
Comments