गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी का अध्यक्ष गोरखपुर के रसूलपुर निवासी चौधरी कैफुल वरा को नामित किया है। गुरुवार को मिली सूचना के आधार पर ऊर्दू अकादमी की कार्यकारिणी में अध्यक्ष समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 12 सदस्य बनाये गए है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न संस्थाओं और बोर्ड में सदस्यों से लेकर अध्यक्ष तक का मनोनयन किया गया। इसी क्रम में चौधरी कैफुलवरा को उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी का अध्यक्ष बनाया गया। चौधरी कैफुलवरा की गिनती गोरखपुर के मुस्लिम समाजसेवियों में होती है और उनके सीएम योगी आदित्यनाथ व मन्दिर से अच्छे सम्बन्ध हैं। जबकि शबाहत हुसैन रिज़वी को उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड का सदस्य मनोनीत किया गया। शबाहत रिज़वी सिद्धार्थनगर जनपद में स्थित कस्बा हल्लौर के मूल निवासी और कमिश्नर बार एसोसिएशन गोरखपुर के पूर्व महामंत्री हैं। इसके अलावा सालों तक गोरखपुर में रहकर साहित्य की सेवा करने वाले कस्बा हल्लौर के मूल निवासी वरिष्ठ साहित्यकार सुल्तान अहमद रिज़वी के सुपुत्र तनवीर रिज़वी को उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद में सदस्य मनोनीत किया गया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी से काफी लंबे समय से जुड़े इफ्तेखार हुसैन को उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया।
उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी मनोनित 12 सदस्यीय टीम के अध्यक्ष गोरखपुर के चौधरी कैफुल वरा, सदस्य सैयद नदीम अख़्तर, (बुलंदशहर), सैयद इतरत हुसैन, (वाराणसी), एम आजाद अंसारी, (सहारनपुर), डॉ. माहे तिलक सिद्धिकी, (कानपुर), राजा कासिम, (बाराबंकी), सलीम बेग, (कानपुर), डॉ. रिजवाना, (लखनऊ), डॉ. शादाब आलम, (लखनऊ), मिशम जैदी, (नोएडा), हाज़ी जहीर अहमद, (मुरादाबाद), मुहम्मद इस्लाम सुलतानी, (बरेली), नबाब कंबर केसर, (लखनऊ) को बनाया गया है।
Comments