गोरखपुर। चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत ग्राम सभा चकिया के पूरब कालेसर कौड़िया फोर लेन पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर युवक गम्भीर रूप से घायल होकर तड़पने लगा जिसकी कुछ देर बाद घटना स्थल पर ही मौत हो गयी सूचना पर पहुची चिलुआताल पुलिस शव कब्जे में लेकर पी० यम ० के लिये भेज दिया साथ ही गैस सिलेन्डर लदे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बासगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चांड़ी निवासी बलवंत राय (26) पुत्र सुरेन्द्र प्रताप राय कुछ निजी कार्य से कैम्पियरगंज आये हुये थे मंगलवार को मध्याह लगभग दो बजे अपने घर जा रहे थे अभी कौड़िया कालेसर फोर लेन पर चकिया गाँव के पास पहुंचे ही थे कि बिपरीत दिशा से आ रहे गैस सिलेन्डर लदे ट्रक के चपेट मे आकर गम्भीर रूप से घायल हो गये जब तक लोग पहुंचते तब तक उनकी मौत हो गयी मृतक बलवन्त राय एक पिकप चलवा कर जीवन यापन करते थे मृतक अपने पीछे पत्नी मनाली ( 25) व पुत्र आर्यन (6 )वर्ष शशांक ( 3 ) वर्ष सहित भरा पुरा परिवार छोड़ गये है कालेसर जंगल कौड़िया फोरलेन पर मंगलवार को चढ़ा पान
Comments