गोरखपुर। विथ यू एंटरटेनमेंट प्रेजेंट बाय द्वारा रविवार को फर्जी ढाबा में एसआर प्रोडक्शन के बैनर तले गोरखपुर फैशन वीक एंड असोसिएट बाय का ऑडिशन किया गया। इस दौरान सैकड़ों प्रभागियों ने अपने कला को प्रदर्शित किया। संयोजक राज श्रीवास्तव और शशि प्रजापति द्वारा इस फैशन शो का आयोजन किया गया। प्रोड्यूसर राज चौधरी, डायरेक्टर अंकुर, जीविका मैनेजमेंट अनंत गौतम रहे।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीतीश कुमार सिंह थे। जबकि जज की भूमिका शिवा, सनाया और राहुल ने निभाई। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल होकर अपनी जलवा बिखेर कर वाहवाही बटोरी।
Comments