तरकुलहा धाम मंदिर के सामने की पोखरे की हुई सफाई

 

∆ व्यापार मंडल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से की गई सफाई

राजेश जायसवाल,

फुटहवा ईनार/ गोरखपुर, तरकुलहा धाम मंदिर के सामने स्थित सरोवर मे बाढ़ के कारण जलकुंभी एवं एवं बाढ़ के कारण बाहर से आए हुए कीचड़ एवं अपशिष्ट के कारण पूरा परिसर भर चुका था। जो मंदिर के चबूतरे तक आ गया था। जिसे मां तरकुलही देवी व्यापार मंडल वेलफेयर सोसाइटी एवं मां तरकुलही देवी धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सहयोग से मंगलवार को साफ कराया गया।

बता दें कि प्रत्येक मंगलवार को व्यापार मंडल एवं ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से अपनी जीविका चलाने वाले सभी दुकानदार बंधु पूरे मंदिर परिसर की सफाई श्रमदान के द्वारा करते हैं तथा दोपहर के आरती भोग में दूरदराज से आए हुए भक्तों एवं दुकानदार बंधुओं के बीच भारी मात्रा में हलवा प्रसाद का वितरण कराते हैं। 

सफाई कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रुप से व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष पासवान मंत्री मुन्नीलाल चौहान उपाध्यक्ष हिमांचल साहनी कोषाध्यक्ष हरीश राजभर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमरनाथ जयसवाल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजा नारायण सिंह मंत्री राजेश जायसवाल उपाध्यक्ष इंदल राजभर बबलू पासवान सचिन पासवान हरि ओम विश्वंभर सुग्रीव साहनी ऋषि कपूर साहनी ध्रुव जायसवाल जितेंद्र चौहान किशन चौहान राम नयन प्रीतम सोनू राम भाई व्यापार मंडल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक रमेश राय एडवोकेट सहित भारी संख्या में दुकानदार मौजूद रहे।

Comments