महिलाओं ने किया समूह संगठन का गठन

गोरखपुर। जिले के विकास खंड पाली के अंतर्गत धर्मदास पट्टी में आत्मनिर्भर भारत के एक कदम को आगे बढ़ाते हुए, पट्टी धर्मदास में महिलाओं ने समूह संगठन का कार्य संपन्न किया और उसका नाम दिया राम जानकी ग्राम संगठन समूह। इस समूह के माध्यम से स्वरोजगार के लिए संकल्प भी लिया । 

समूह में तकरीबन सत्तर महिलाओं ने भाग लिया जिसमें ग्राम प्रधान मीना देवी व प्रमुख रुप से ब्लाक के अनील बीएमएम व समीउल्लाह बीएमवीएम व आईपीआरपी सुनीता,व एंबी चन्दा के संकुल संघ की अनीता सचिव गीता और उर्मिला सिनियर सीआरपी की उपस्थित मे गठन किया गया तथा समूह के संजू को अध्यक्ष का पद मिला और अनुपमा , संजू, शिवा, प्रेमशीला,सुमित्रा,इन्दू ,मीरा,चंपा,बबिता समेत अन्य महिलाएं शामिल हैं। समूह संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि-ब्लॉक के बेरोजगार सभी महिलाओं को का अवसर भी मिलेगा।

Comments