15 दिवसीय निःशुल्क ब्यूटीशियन प्रशिक्षण शिविर का समापन


गोरखपुर। महानगर के तुर्कमानपुर वार्ड के यादव टोला में रोटरी क्लब युगल व रोट्रेक्ट क्लब युवा के संयुक्त तत्वावधान में गत 1 सितंबर से जारी महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए 15 दिवसीय निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार व सम्मान समारोह का आयोजन आर्यनगर स्थित अग्रवाल भवन में किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापारी कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष श्री पुष्पदंत जैन जी, विशिष्ट अतिथि सहमंडलाध्यक्ष रो सुधा मोदी जी, मेकअप आर्टिस्ट शाइनी अग्रवाल जी व विजय कुमार जी, रोटरी क्लब गोरखपुर युगल अध्यक्ष रो. अनुराग अग्रवाल जी, सचिव रो. राकेश अग्रवाल जी, निवर्तमान सचिव रो शालिनी अग्रवाल, रो सुनीता गुप्ता जी आदि ने दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना पर नृत्य कर हुआ। उसके उपरांत अतिथियों द्वारा शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त किया गए प्रशिक्षु महिलाओं को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत रोटरी युगल मासिक पत्रिका का विमोचन हुआ।

मुख्य अतिथि श्री जैन जी ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होते रहने चाहिए। महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए स्वरोजगार पर ध्यान देना होगा। इससे वह अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत बना सकेगी। बेरोजगारी दूर करने में रोटरी व रोट्रेक्ट क्लब गोरखपुर का योगदान महत्वपूर्ण है। साथ ही साथ उन्होंने प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दिये। विशिष्ट अतिथि रो मोदी ने कहा कि प्रशिक्षण लेने वाली महिला अभ्यर्थी स्वरोजगार कर अपना और अपने परिवार का सम्मान जनक रूप से भरण पोषण कर सकती हैं, वो इसके लिये बैंक से ऋण प्राप्त कर रोजगार का सृजन कर सकती हैं। इस प्रशिक्षण से वो खुद तो रोजगार कर सकेंगीं साथ ही अपने हुनर से अन्य कई लोगों को रोजगार भी दें सकेंगीं।

रो अनुराग अग्रवाल ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से इस प्रकार का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। महिलाएं कुछ काम कर घर परिवार की आजीविका में वृद्धि कर सकती है। जिससे देश का विकास गति में भी बृद्धि होगी।

रो राकेश अग्रवाल ने कहा कि कहा कि ऐसे शिविर के आयोजन से महिलाओं में जागरूकता आता है और यही जागरूकता ही तो जो हमारे परिवार के व देश के विकास को गति देगी एवं एक नई दिशा देगी। 

जोनल रोट्रेक्ट प्रतिनिधि रत्नेश कुमार तिवारी ने कहा कि परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में महिलाओं की भूमिका सुनिश्चित हो जिससे सभी महिलाएं अपने परिवारों का लालन पालन स्वयं के रोजगार से कर सकें ओर इस सपने को नयी दिशा देने ओर आत्म निर्भर बनाने का सामाजिक कार्य रोटरी युगल व रोट्रेक्ट युवा टीम कैरियर के नेतृत्व में किया जा रहा है।

रोट्रेक्ट क्लब गोरखपुर युवा अध्यक्ष सुमन गुप्ता ने कहा कि समाज महिलाओं की भागीदारी के बगैर आगे नहीं बढ़ सकता। इसलिए ऐसे शिविर लगातार आयोजित होते रहेंगे। मेकअप आर्टिस्ट शाइनी अग्रवाल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में रोटरी युगल व रोट्रेक्ट युवा द्वारा किया जा रहा कार्य बहुत ही सराहनीय है। 

कार्यक्रम में रो दीपक अग्रवाल, रोट पारुल यादव, रोट ऋषभ दुबे, रोट गोलू तिवारी, निहारिका टेबेरिवाल, मयंक गुप्ता, रोट अभिषेक कुमार, रोट सावन कुमार, रोट युवराज मगहिया आदि मुख्य भूमिका में रहे।

Comments