तीन दिवसीय नुक्कड़ नाटक का आयोजन 23 से

गोरखपुर। नाट्य दल  द्वारा तीन दिवसीयले नुक्कड़ नाटक के समारोह का आयोजन 23 , 24 व 25 अक्टूबर को शहर के विभिन्न चौराहे पर अलग-अलग समय पर होगा। जिसमें भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों और कल्याणकारी  योजनाओं की जानकारी आम जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

यह जानकारी संस्था के निदेशक गुलाम हसन खान ने गुरुवार को गोरखपुर क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि इसके पहले भी संस्था प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु जन जागरूकता के तहत नुक्कड़ नाटक खरती आ रही है। इस बार टीम 3 दिन लगातार गोरखपुर शहर में नुक्कड़ नाटक समारोह कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है । जिसमें लखनऊ , बरेली और गोरखपुर की टीम में शामिल है । समारोह के पहले दिन 23 अक्टूबर शनिवार को शाम 4:30 बजे चेतना तिराहे पर गोरखपुर की प्रस्तुति होगी। 24 अक्टूबर दिन रविवार सुबह 8:30 बजे आर्य नगर लखनऊ की तथा अंतिम दिन 25 अक्टूबर सोमवार को सुबह 8:30 बजे आजाद चौक पर बरेली की टीम प्रस्तुति होगी। निदेशक गुलाम हसन खान ने शहर के सभी प्रबुद्ध एवं आमजन से आग्रह करते हुए अपील किया और निर्धारित समय पर उपस्थित कलाकारों का उत्साहवर्धन करें।

Comments