महामंडलेश्वर ने की 51 कन्याओं सहित बटुक भैरव की पूजन, पखारे पांव

गोरखपुर। शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि को पीपीगंज स्थित महामंडलेश्वर के आश्रम में 51 कन्याओं का पांव पखार कर पूजन अर्चन किया गया।

महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी ने गुरुवार को अपने आवास पीपीगंज में कन्या पूजन व बटुक भैरव का पांव पखार कर आशीर्वाद लिया।

उन्होंने 51 कन्याओं सहित बटुक भैरव का पूजन-अर्चन कर दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे। सभी ने माता के प्रति अपनी आस्था व श्रद्धा निवेदित की।

बता दें कि महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंदगिरी सनातन धर्म का अलख जगाते हुए हिंदू धर्म के प्रति श्रद्धा की भाव रखती हैं। वे नवरात्रि पर्व पर 9 दिन मां भगवती की आराधना करती हैं और उनकी उपासना में व्रत भी रखती हैं। प्रत्येक वर्ष नवमी तिथि को कन्या पूजन में कन्याओं का और बटुक भैरव का भोजन कराकर आशीर्वाद भी लेती हैं। यह सिलसिला विगत कई वर्षों से चला आ रहा है। इसके अलावा वे छठ पूजा में नीराजल व्रत रखते हुए अपने आवास से घाट तक लेट कर पहुंचती हैं। आस्था व श्रद्धा की भाव रखने वाली महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंदगिरी अनेक पर्व एवं त्योहारों पर कई कार्यक्रम आयोजित करती हैं। इनका धर्म के प्रति जुड़ाव कुछ अधिक ही रहता है। उन्होंने जब से महामंडलेश्वर की पद गरिमा को संभाला है। तभी से सनातन धर्म की हिंदुत्व की अलख जगाने का कार्य कर रही हैं।

Comments