कृष्ण कुंज की सखियों ने डाडिया-गरबा नृत्य के साथ किया माता का गुणगान

माता रानी के भजनों पर झूमी कृष्ण कुंज की सखियां


गोरखपुर। कृष्ण कुंज संस्थान द्वारा सुमेर सागर स्थित रामजानकी मंदिर में सोमवार को नवरात्रि उत्सव मनाया गया। 

कृष्ण कुंज की सखियों ने डाडिया गरबा नृत्य के साथ माता का गुणगान किया। मातारानी के मधुर भजनों पर सखियों ने खूब झुमी।

भजन प्रस्तुति में स्वाती अरुणा ने गजानन आओ पधारो म्हारै आँगणे-2..., रीता ने अंजनी को लाल निरालो रे..., रेनू अग्रवाल ने देखो छम-छम करती आ गई मईया जी घर आज..., उषा अग्रवाल ने तूने मुझे बुलाया शेरा वालिए..., पूजा चंदवासिया ने झुन-झुन वाली मैया तेरी मेहंदी लेकर आऊ..., अनुजा ने लाल हो गया गुलाल हो गया, तो हो हो मईया से हमे प्यार हो गया..., शशी अग्रवाल ने सजाया किसने सावरे को, लगे बनड़ा सा श्याम प्यारा..., आशा चंदवासिया आ गए देखो जगराते, सोनिया ने ओए क्या बात हो गई..., आज है जगराता माई का मां..., अबके नवरात मेरे अंगना पधारों... भजनों पर सखियां झूमती रही। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग डांडिया गरबा नृत्य की प्रस्तुति करते रहे। सखियां भजनों के माध्यम से मातारानी को रिझाती रही। 

कार्यक्रम में पूजा चांदवासिया, आशा चांदवासिया, अरुणा अग्रवाल, स्वाति गोयल, उषा अग्रवाल, सबीता चोखानी, शशि अग्रवाल, सोनिया, रेनू अग्रवाल, मंजू दोचानिया, रीता गोयल, अनुजा अग्रवाल आदि सखियों मौजूद रही।

Comments