भोजपुरी समाज के सम्मान से मैं अभिभूत हूं : महामंडलेश्वर

 "भाई" द्वारा नवरात्रि पर्व पर किया गया महाआरती 

गोरखपुर। भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया 'भाई' ने शारदीय नवरात्र पर्व पर दुर्गा अष्टमी तिथि बुधवार को विजय चौक स्थित ब्लैकहार्स में फलाहार और महाआरती का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंदगिरी थी। उन्होंने भाई को आशीर्वाद देते हुए कहा की भोजपुरी समाज के सम्मान से मैं अभिभूत हूं भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया भाई की ओर से डॉ रूप कुमार बनर्जी  एवं ध्रुव श्रीवास्तव ने महामंडलेश्वर का को मां की चुनरी एवं दुर्गा प्रतिमा का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर भाई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने एक पचरा निमिया के डार मैया प्रस्तुत किया। सारिका श्रीवास्तव, अंजना लाल, सुमन वर्मा, सारिका राय, हृदया त्रिपाठी, अविका श्रीवास्तव, उर्वशी श्रीवास्तव ने देवी गीत प्रस्तुत किया। 

भाई के संरक्षक डॉ आशीष, डॉ सुरेश, सुभाष दुबे, काशी नरेश चौबे, सत्यव्रत लाल श्रीवास्तव, कनक हरि अग्रवाल ने माल्यार्पण कर सम्मान किया। इस अवसर पर सर्व समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। महामंडलेश्वर के साथ शिल्पा, नैना, नेहा, रत्ना सिंह के आलावा शीतल मिश्र, समरेंदु सिंह, राकेश सिंह, अमरदीप गुप्ता, पुनीत पांडेय, नीतीश, शुभम शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम में गुरुद्वारा धर्मशाला के प्रमुख जसपाल सिंह, अरशद जमाल, अमरनाथ जयसवाल, धरा धाम प्रमुख डॉ सौरभ पांडेय, बौद्ध संग्रहालय के उपनिदेशक डॉ मनोज कुमार गौतम, विजय कुमार श्रीवास्तव, रंजीत राय, मोहित दुबे, शिवेश चतुर्वेदी, राकेश मोहन, विजय शंकर विश्वकर्मा, रत्नेश श्रीवास्तव, बृजेश राम त्रिपाठी सहित भाई के सैकड़ो सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया तथा  आभार ज्ञापन राकेश श्रीवास्तव ने किया।

Comments