बांग्लादेश में हो रहे हिंदूओं पर अत्याचार के विरोध में हिंदू संगठनों ने सौंपा ज्ञापन, फूंका पुतला

गोरखपुर। बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं की हत्या एवं हिंदू मान मंदिरों पर हम लोग के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के आव्हान पर पूरे भारत वर्ष में हो रहे धरना प्रदर्शन एवं पुतला दहन कार्यक्रम के क्रम में गुरुवार को महानगर के कचहरी चौराहे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संवैचारिक संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, धर्म जागरण मंच, विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वाधान में बांग्लादेश मे हो रहे हिंदुओ पर अत्याचार के विरोध में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने शेख हसीना की को यात्रा भी निकाली जो हरिओम नगर से होते हुए कचहरी चौराहे पर आकर समाप्त हुई तत्पश्चात कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। 

प्रदर्शन में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए वक्ताओ ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है, बांग्लादेश में प्रतिदिन हिंदुओ की संख्या निरंतर घट रही है जो बेहद ही चिंताजनक हैं हिंदूओं पर अत्याचार के बावजूद भी बांग्लादेश की सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है। 

बीते नवरात्र के दिनों में माँ दुर्गा के पंडालो को हिंदू देवी देवताओं के मंदिरों को तोड़ा गया उसमे आग लगा दी गयी, बांग्लादेश में हो रहे इस नरसंहार से वहा का हिंदू समाज और भी ज्यादा डरा हुआ है. बांग्लादेश सरकार को अपने अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए, कट्टरपंथी जिहादियों पर अंकुश लगाना चाहिए, इसके अलावा मृतक हिंदुओं और जिन हिंदुओं की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है या जो लोग घायल हैं, उन्हें मुआवजा मिलना चाहिए।

 जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से विभिन्न संगठनों ने बांग्लादेश सरकार से मांग किया है कि हिन्दुओं पर हो रहे आक्रमणों तथा अत्याचारों को रोकने हेतु कड़े कदम उठाए तथा भारत सरकार से निवेदन किया है वह बांग्लादेश सरकार पर इन घटनाओं को रोकने हेतु दबाव बनाए एवं, पीड़ित अल्पसंख्यक हिंदुओं को न्याय व सुरक्षा मिले,जान-माल के नुकसान हेतु उचित मुआवजा मिले। आक्रमणकारियों को चुन-चुन कर गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दिलाई जाए। इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति पर पूर्ण-विराम हेतु समुचित कदम उठाए जाएं।वहाँ शेष बचे हिंदुओं के मानवाधिकारों की रक्षा व जीवन जीने के अधिकार मिलें।

ज्ञापन में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के प्रान्त संगठन मंत्री परमेश्वर, हिंदू जागरण मंच के प्रांत संगठन मंत्री मनमोहन बजरंग दल गोरक्ष प्रान्त सह संयोजक दुर्गेश त्रिपाठी, अरुण प्रकास मल्ल, सुरक्षा प्रमुख मनोज गौंड़ एबीवीपी गोरखपुर विभाग संगठन मंत्री आकाश, एबीवीपी गोरक्ष प्रान्त सहमंत्री हर्षवर्धन सिंह, नगर प्रचारक विशाल, बजरंग दल के जिला संयोजक नवीन चंद्र अखिल सिंह, विश्व हिंदू परिषद के सेवा प्रमुख मुकेश दुआ शक्ति सिंह, अनुराग मिश्र, विश्व हिंदू परिषद महानगर संगठन मंत्री रोहित जी मातृशक्ति संयोजिका विनीता पांडे दुर्गा वाहिनी संयोजिका स्वीटी जैस्वाल वसुधा अमित दत्त पांडे अशोक सिंह प्रभात राय, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष राजू लोहारका शशिकांत पारीक मंत्री रुपेश तिवारी प्रसाद अनुभव शाही अमरेश सिंह राधे रमण सिंह आनंद सिंह ओमप्रकाश सिंह विनय राम त्रिपाठी गणेश कुमार मिश्रा सुधाकर शुक्ला सनी चौबे सहित विभिन्न संगठनों के इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Comments