श्रीगोरखनाथ मन्दिर में हुआ माॅ चन्द्रघण्टा देवी का पूजन

गोरखपुर। शारदीय नवरात्रि पर्व पर श्रीगोरखनाथ मन्दिर में चल रहे दुर्गा पूजन के अवसर पर शनिवार तृतीया के दिन माॅ चन्द्रघण्टा देवी का पूजन विधि विधान से सम्पन्न हुआ। अल सुबह 4.00 बजे मुख्य मन्दिर में श्रीनाथ जी पूजा-अर्चना के बाद आवाहित देवी-देवताओं का पूजन एवं प्रथम तल पर स्थित आवास में स्थापित शक्तिपीठ में दुर्गा सप्तशती तथा देवी पुराण के परायण का पाठ प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ द्वारा पूजन एवं आचार्यगण द्वारा पाठ सम्पन्न हुआ। सायंकाल 4 से 6 श्रीमद्देवी भागवत कथा एवं दुर्गा सप्तशती का पाठ तथा सभी देव-विग्रहो के श्रृंगार के पश्चात् भोग लगाया गया। तत्पश्चात् आरती एवं प्रसाद वितरण हुआ।

Comments