यू. एस पब्लिक स्कूल में किया गया पौधारोपण दिवस


गोरखपुर। जिले के रायगंज स्थित बेलवार में उषा सिंह पब्लिक स्कूल (यू. एस पब्लिक स्कूल) के तत्वावधान में पौधारोपण दिवस आयोजित किया गया। छात्र छात्राओ ने वृक्षों से की दोस्ती की सिख दर्शाते हुए पौध रोपण किया। इस महामारी की विकट परिस्थिति मे लोगों को वृक्षों की महत्ता का ज्ञान बखूबी हो गया हैं और इसी परम्परा को बनाए रखने के लिए यू. एस. पब्लिक स्कूल की उपप्रबंधक अमृता प्रीतम सिंह ने वृक्षों को अपना (दोस्त) मित्र बनाने की सलाह भी बच्चों को दी। उन्होंने कहा कि किसी के बारे मे जानना है तो उसके दोस्तो से मिलो पता चल जाएगा कि वो इंसान कैसा है? इसीलिए हमेशा अच्छे मित्र बनाने चाहिए। और "वृक्षों से भला अच्छा मित्र कौन हो सकता है, जो हर रूप मे संसार का भला ही करता है"। 

पौधारोपण करते हुए बच्चों के चहरे पे एक अलग ही मुस्कान थी। सबने अपने मित्र के रूप मे एक -एक पौधा लगाया और प्रण लिए कि उसकी देखभाल वे स्वयं करेंगे। सभी शिक्षकों ने बच्चों के इस नेक् कार्य की सराहना की। यू. एस. पब्लिक स्कूल के निदेशक श्री रामा शंकर सिंह जी ने सभी को अपने आशीर्वचनों से अनुग्रहित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्कूल के विद्यार्थी और शििक्षक भी मौजूद रहे। 

Comments