सूर्यकुंड धाम सरोवर पर गूंजे मां गंगा की जयघोष, हुुई आरती

 

गोरखपुर। सूर्यकुंड धाम सरोवर पर वैदिक मंत्रोचार के बीच माता रानी की आरती पूजन की गई। सूर्यकुंड धाम जीर्णोद्धार समिति के तत्वधान में विगत कई वर्षों से चली आ रही है साप्ताहिक आरती गुरुवार को घंट-घड़ियाल के बीच सम्पन्न हुआ। मां गंगा की जयघोष के साथ आरती का शुभारंभ किया। इस दौरान सरोवर परिसर में माता रानी की जयघोष गूंज रहे थे। घंट-घड़ियाल बज रहे थे। कार्यक्रम की शुभारंभ मुख्य मंदिर की पूजन अर्चन से की गई। इसके बाद सरोवर पर स्थित मां गंगा की प्रतिमा के समीप ओम जय गंगे माता, मैया जय गंगे माता। जो नर तुमको ध्याता बल, बुद्धि, धन पाता... के स्वर गूंज रहे थे। माहौल पूरा भक्ति से परिपूर्ण था। इस अवसर पर दुर्गेश जी ने कहा भगवती गंगा हम सब की माँ है माँ गंगा ही नही सभी नदियों के प्रति हम मातृ भाव रखते हुए अपनी श्रद्धा अर्पित करते हुए उन्हें प्रदूषित नही होने देंगे । वर्तमान समय में जल का संकट पृथ्वी पर चारों तरफ हो रहा है ऐसी परिस्थिति में यदि नदियों के प्रति श्रद्धा रखते हुए हम पूजन अर्चन करें तो माँ गंगा के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धा होगी ।उन्होंने गंगा पूजन का महत्व बताते हुए कहा कि ज्येष्ठ शुक्ल दशमी संवत्सर का मुख माना जाता है। ब्रम्हपुराण के अनुसार हस्त नक्षत्र में माँ भगवती गंगा का अवतरण सर्वप्रथम मृत्युलोक में हुआ था । स्कन्दपुराण के अनुसार गंगा में स्नान , ध्यान , पूजन , अर्चन करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है , यदि जहाँ गंगा जी सुलभ नही है तो किसी भी पवित्र नदी , सरोवर , तालाब में जाकर माँ गंगा का स्मरण करते हुए स्नान, ध्यान करने से भी गंगा जी में स्नान करने जितना पुण्य प्राप्त होता है।

इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर माता रानी के प्रति अपनी आस्था व श्रद्धा निवेदित की। आरती पूजन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संयोजक सिद्धि गुप्ता ने किया।

संचालन समरेंदू कुमार सिंह ने तो आभार प्रकट शीतल मिश्र ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष अमरदीप गुप्ता अमरदीप गुप्ता, भाजपा युवा नेता शीतल कुमार मिश्रा, श्रवण पटेल, समरेन्दु कुमार सिंह, राकेश सिंह, सिद्धि गुप्ता, त्रिलोकीनाथ बारी, मोनु गुप्ता, प्रतिक सिंह, घनश्याम पासवान, समरेन्दू सिंह, हरिनारायण गुप्ता, प्रभात मिश्रा, मक्कु लाल शर्मा, घनश्याम पासवान, राम सिंह प्रजापति, अमित श्रीवास्तव, दीपा पाण्डेय, मीना श्रीवास्तव, सूरज शर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments