"सहायता" संस्था के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों का हुआ इलाज, दवा भी की गई वितरिक


गोरखपुर। "सहायता" संस्था के तत्वावधान में सप्त दिवसीय महिला शशक्तिकरण हेतु कौशल विकास एवं रोजगार परक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। खजनी स्थित एनवा गांव में आयोजित कार्यक्रम में बुधवार को महिलाओ व लड़कियों को स्वास्थ्य माहवारी के प्रति जगरूक करते हुए सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। इसके अलावा विगत एक सप्ताह से प्रति दिन पर्सनालिटी डवलपमेंट, रोजगारपरक प्रशिक्षण, सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाएँ, कौशल विकास योजना, स्टार्टअप योजना एवं वेस्ट मटेरियल से ज्वेलरी, टोकरी, डिज़ाइनर कपड़े बनाने एवं उससे स्वरोजगर सृजन करने के लिए महिलाओं बच्चों को प्रशिक्षित किया गया। साथ ही महिलाओं के अधिकारों को लेकर जरूरकता अभियान चलाया गया। जिसमें उन्हें अपने अधिकारों से अवगत भी कराया गया।

सातवें दिन बुधवार को "सहायता" टीम ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसमें लगभग 300 से ज्यादा लोगो का स्वास्थ्य जांच कर उनमें निःशुल्क दवा वितरित की गई। "सहायता संस्था" द्वारा समय-समय पर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाता है। अभियान में महिलाओं एवं बच्चों को स्वरोजगार शिक्षा के प्रति जागरूक एवम हर संभव मदद की कोशिश की जाएगी।

जिसमें प्रमुख रूप से सहायता टीम की अगुवाई रत्ना सिंह और नेहामणि आर्या ने किया। इस दौरान शुभम शुक्ला, अभिषेक सिंह, नैना सिंह, डॉ सिद्धार्थ शंकर आदि उपस्थित रहे।।

Comments