सीसीटीवी फुटेज को खंगालते एसएसपी व पुलिस के आलाधिकारी।
गोरखपुर। क्राईम ब्रांच की टीम बताकर चार अज्ञात लोगों ने नौतनवां के मोबाइल व्यापारी का बैग में रखा डेढ़ लाख रूपया छीन लिया। कोतवाली थानाक्षेत्र में दिन दहाड़े नेशनल मेडिकल स्टोर के पीछे गोलघर में नौतनवा से गोरखपुर मार्केटिंग करने आये मोबाईल व्यापारी योगेंद्र नाथ चौधरी को क्राईम ब्रांच की टीम बताकर चार अज्ञात लोगों ने जांच करने के बहाने बैग में रखा डेढ़ लाख रूपया छीन लिया।
व्यापारी योगेंद्र नाथ चौधरी।
कुछ देर बदहवास रहने के बाद आसपास के लोगो को घटना की जानकारी दी व पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची एसएसपी व पुलिस के आलाधिकारी ने आस-पास के सीसीटीवी खंगालना शुरू किया। इस घटना को लेकर एसएसपी ने सभी थाने व चौकियों को हाई अलर्ट जारी कर दिया है। यह घटना तकरीबन बारह बजे की है, जब योगेंद्र नाथ चौधरी पुत्र बुद्धि राम चौधरी ने बलदेव प्लाजा में अपने कार्य से संबंधित मार्केटिंग करने जा रहे थे कि उसके पूर्व ही ऑटो मोबाइल मार्केट (बैयारिंग गली) के समीप कुछ अज्ञात लोगों ने योगेश को रोका और इनकी तलाशी करने लगे पूछने पर अपने को क्राइम ब्रांच की टीम बताया और रुपए से भरा बैग को छीन कर फरार हो गए।
बता दें योगेश नाथ चौधरी पुत्र बुद्धि राम महाराज जिले के नौतनवां में चौधरी मोबाइल के नाम से चलाते हैं। इसी सिलसिले में अकसर गोरखपुर बलदेव प्लाजा समान की खरीददारी करने आया करते हैं।
Comments