गोरक्षपीठाधीश्वर ने किया श्रीराम का राज्याभिषेक

 

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के चार दिनी प्रवास पर आए शुक्रवार को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का राज्याभिषेक किया। विजयादशमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाली गोरक्षपीठाधीश्वर की परंपरागत विजय शोभायात्रा पूरे धूमधाम से निकाली गई। यात्रा में सबसे पहले जयकारा लगाते हुए भक्तों की टोली चल रही थी। उसके पीछे हनुमान जी की प्रतिमा और सबसे अंत में गोरक्षपीठाधीश्वर की सवारी थी। जिस पर सवार होकर सीएम योगी आदित्यनाथ सभी को आशीर्वाद देने की मुद्रा में विराजमान थे। इन सबके बीच हनुमान दल अखाड़ा के बच्चों की टोली लाठी डंडे से युद्ध कला का प्रदर्शन कर सबका ध्यान आकर्षित कर रही थी। कड़ी सुरक्षा के बीच शोभा यात्रा मानसरोवर मंदिर पहुंची। जहां योगी आदित्यनाथ ने वैदिक मंत्रोचार के बीच भगवान शिव की आराधना की। पूजन प्रक्रिया संपन्न करने के बाद यात्रा अधियारी बाग स्थित मानसरोवर रामलीला मैदान पहुंची, जहां गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में योगी आदित्यनाथ ने रामलीला में भगवान श्रीराम का पात्र निभाने वाले प्रतीकात्मक भगवान श्रीराम का तिलक लगाकर राजा अभिषेक किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर गोरक्षपीठाधीश्वर का अभिवादन किया और उनके संबोधन को भी सुना। समिति के महामंत्री पुष्पदंत जैन स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संचालन राजीव रंजन अग्रवाल ने किया। 

इस अवसर पर जूनागढ़ के महंत शेरनाथ महाराज, काशी से पधारे सतुआ बाबा, काली बाड़ी के महंत रविन्‍द्र दास, प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, योगी शांति नाथ, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, इं. पीके मल्‍ल, महापौर सीताराम जायसवाल, राज्य महिला कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धमेन्‍द्र सिंह, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महा नगर अध्यक्ष राजेश गुप्‍ता, मन्दिर के सचिव द्वारका तिवारी, वीरेन्द्र सिंह, बल्लू राय, गोरखपुर विकास प्राधिकरण के सदस्य दुर्गेश बजाज, उद्योगपति अतुल सराफ, अशोक जालान,  रामलीला समिति के अध्‍यक्ष रेवती रमण दास, महामंत्री पुष्‍पदंत जैन, दीप जी अग्रवाल, विकास जालान, राजीव रंजन अग्रवाल, मनीष अग्रवाल सर्राफ, कीर्ति रमन दास, महेशपोद्दार, रागनी सिंह जायसवाल, मीरा श्रीवास्‍तव, जितेन्‍द्र सैनी,विनय गौतम, अजय सिंह, नवोदित त्रिपाठी, संतोष राजभर, अमन गौड़ आदि लोग उपस्थित रहे । 

Comments