आरती पूजन के साथ पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक मातारानी के प्रतिमा का किया अनावरण

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे दुर्गा पूजा बालक इंटर कालेज मे आज रेलवे महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी अपनी पत्नी श्रीमति मीरा त्रिपाठी के साथ रेलवे कि प्राचीन पूजा का 74 वा वर्ष मे माँ कि भव्य मूर्ति का अनावरण किया। सर्वप्रथम बैच लगाकर अतिथि का स्वागत किया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलन और पूजन कार्य संपन्न कराया गया। बनारस से आए हुए पुरोहित के द्वारा मंत्रोच्चारण और शंख ध्वनि से पूरा माहौल भक्तिमय हो गयाा। पूजा करते समय महाप्रबंधक सपरिवार काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे थेे। पूजा बेदी पर महाप्रबंधक के साथ एजीएम विभिन्न विभागाध्यक्ष पूजा के अध्यक्ष श्री ए के शुक्ला कार्यकारी अध्यक्ष नीलाभ महेश CWM योगेश मोहन ने किया पूजन किया पूजा समिति के महासचिव रत्ना बनर्जी मैडम जी ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।

महाप्रबंधक ने कहा कि इस पूजा में सम्मिलित होकर अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस किया इस बात का भी दुख था आकर्षित और प्राचीन पूजा और मेले में आज कितना सन्नाटा दिख रहा है यह एक बहुत बड़ी आपदा थी और दुबारा ऐसा समय ना आए इसलिए सरकार के द्वारा जो भी गाइडलाइंस जारी किया जा रहा है उसका पालन होना चाहिए इसी के तहत यहां पर पूजा समिति के द्वारा जो भी व्यवस्था की गई है काबिले तारीफ है कार्यक्रम था।

अपने संबोधन महासचिव एसबीएम त्रिपाठी जी ने कहा कि आज मेला प्रांगण में आप लोग आए हुए हैं यहां कभी हजारों की भीड़ रहा करते थे आज इस महामारी के वजह से तेरी मां का पूजा और परंपरा का निर्वाह किया जा रहा है।

धनबाद संबोधन में कोषाध्यक्ष दिलीप चक्रवर्ती ने कहा कि आशा करता हूं कि अगले वर्ष 75 वर्ष हम मनाएंगे मां जगदंबा आशीर्वाद दे पुरानी रौनक फिर से वापस आ जाए यहां कोलकाता से आए ढोलक बजाने वाले देखकर सभी लोग आनंद लीजिए।

 आज से 15 तक चलने वाले पूजा का शुरुआत हुआ।

समिति के मनोज यादव पार्षद , एके बनर्जी, मैडम राजश्री बनर्जी, ओमकार चक्रवर्ती, सोमनाथ, बनर्जी, हरेंद्र पाल, प्रभु नाथ शर्मा रवि शर्मा ,सनी सिंह आदि भक्ति शामिल रहे।

Comments