‘आरोग्यधाम’ बनेगा महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय : कुलपति

गुरू श्री गोरक्षनाथ कालेज ऑफ नर्सिंग के सहयोग से लगा स्वास्थ्य मेला

1650 रोगियों की निःशुल्क जाँच हुई तथा उन्हें निःशुल्क दवा किया गया वितरण

गोरखपुर, 24 अक्टूबर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में वृहद् स्वास्थ्य मेलाj आयोजित हुआ। रविवार से महंत दिग्विजयनाथ आयुर्वेद चिकित्सालय एवं गुरू गोरक्षनाथ इन्स्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइन्सेज प्रारम्भ हो गया है। विश्वविद्यालय परिसर में एलोपैथ एवं आयुर्वेद दोनों चिकित्सा सुविधा एक ही भवन में एक साथ उपलब्ध होगा। आज की वृहद् स्वास्थ्य मेला में कुल 1650 रोगियों की निःशुल्क जाँच हुई तथा उन्हें निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई।

 वृहद् स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन करते हुए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति मेजर जनरल डा अतुल वाजपेई ने कहा कि श्री गोरक्षपीठ का ‘सेवा ही साधना’ अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य एवं चिकित्सा का एक बड़ा केन्द्र आज से प्रारम्भ हो गया। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय परिसर ‘आरोग्यधाम’ बनेगा। एलोपैथ, आयुर्वेद, होम्योपैथ, प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग सहित स्वास्थ्य चिकित्सा की सभी विधाएएक साथ एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी। यह केन्द्र चिकित्सा का हब बनने जा रहा है। हम सस्ती-विश्वसनीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। महानगर सहित देश-विदेश के प्रतिष्ठित चिकित्सकों की सेवायें हम इस परिसर में उपलब्ध कराएंगे।

 स्वास्थ्य मेला को सम्बोधित करते हुए गुरू गोरक्षनाथ चिकित्सालय के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ0 अवधेश अग्रवाल जी ने कहा कि महंत गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा के साथ-साथ यह अत्याधुनिक चिकित्सा केन्द्र होगा दिग्विजयनाथ आयुर्वेद चिकित्सालय। स्वास्थ्य मेला के दौरान गुरू गोरक्षनाथ चिकित्सालय के सी.एम.एस. कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ0 सी.एम. सिन्हा ने कहा कि महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में प्रारंभ हो रहे आयुर्वेद कॉलेज, आयुर्वेद चिकित्सालय के साथ मेडिकल कॉलेज की स्थापना लोक कल्याण एवं सेवा भाव से चिकित्सा सेवा का एक मण्डल होगा। जिससे देश-दुनिया में प्रेरणा ली जायेगी। महंत दिग्विजयनाथ आयुर्वेद चिकित्सालय के अधीक्षक एवं प्राचार्य डॉ0 एसएन सिंह ने कहा है कि हम आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा एवं एलोपैथके सम्मिलित स्वरूप का मॉडल देने पर कार्य कर रहे हैं। हमारा यह अभिनव प्रयोग रोगियों एवं स्वास्थ्य रहने की कला सीखने वालों के लिए वरदान सिद्ध होगी।

स्वास्थ्य मेला में आज फिजिशियन डॉ अभिषेक सेठ, डॉ अंशु सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ संतोष तिवार, डॉ ए.पी. त्रिपाठी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अभिनीत श्रीवास्तव, डॉ तुषार सिन्हा, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ मोनिका मिश्रा, डॉ निहारिका शाही, पैथालॉजी डॉ0 आदित्य मणि, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ ओ.पी. सिंह, डॉ विराट कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ0 शिल्पी रावत, नाक-कान-गला विशेषज्ञ डॉ0 आलोक अग्रहरी, उॉ अर्पित श्रीवास्तव, आयुर्वेद में फिजिशियन डॉ0 पिंकी, बाल रोग विशेषज्ञ डा आदित्य नारायण उपाध्याय, सर्जरी डॉ राकेश प्रसाद, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रीती कुमारी वर्मा इत्यादि चिकित्सकों ने अपनी सेवा दी। गुरू श्री गोरक्षनाथ कालेज ऑफ नर्सिंग की शिक्षकाओं एवं छात्राओं के सहयोग से स्वास्थ्य मेला सम्पन्न हुआ।

Comments