प्रोजेक्ट बाला एवं जलसा फाउंडेशन ट्रस्ट ने महिलाओं में वितरित किए दो हजार पांच सौ सेनेटरी नैपकिन पैड

गोरखपुर। प्रोजेक्ट बाला एवं जलसा फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में मासिक धर्म के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया।

गोरखपुर के अंतरराष्ट्रीय युवा पर्वतरोही नीतीश सिंह ने मासिक धर्म की जागरूकता को लेकर हाल ही में उन्होंने 15 अगस्त को माउंट एलब्रुस की चढ़ाई की थी जिसकी उचाई 5642 मीटर है उन्होंने जितना मीटर क्लाइम्ब किया था उतनी लड़कियों को दिल्ली की संस्था प्रोजेक्ट बाला के साथ मिल कर सेनिटरी नैपकिन पेड वितरण करने का लक्ष्य रखा था। 

प्रोजेक्ट बाला की खुशाली ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि जो लड़कियां सेनिटरी पेड इस्तेमाल करती है उसमें कुछ मात्रा प्लस्टिक की भी होती है जिसके कारण  लड़कियों महिलाओं को कुछ दिक्कतें आती है इस लिए हमारी संस्था प्रोजेक्ट बाला जो प्लस्टिक फ्री पेड के इस्तेमाल के लिए कार्य कर रही है यह सेनिटरी नैपकिन कपड़े का जिसको हम धूल कर एक साल तक इस्तेमाल कर सकते है उन्होंने बताया कि जबसे पीरियड स्टार्ट होता है और जिस उम्र में समाप्त होता है उस दौरान 2 ट्रक पेड का इस्तेमाल लगभग हो जाता है जो कि कई साल तक सड़ता गलता नही है

यह सेनिटरी नैपकिन बेक्टीरियल फ्री है जिसका इस्तेमाल कर लड़कियां सुरक्षित एवं स्वस्थ रहेगी।

सूर्यकुण्ड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर बालिका विद्यालय में सोमवार को 750 लड़कियों को सेनिटरी नेपकिन पेंड वितरण किया गया। तो मंगलवार को एक भगवती इंटर कॉलेज बालिका विद्यालय में 450 लड़कियों को विरतण किया गया एवं इमामबाड़ा बालिका विद्यालय में 200 लड़कियो को वितरित किया गया। गंगोत्री देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज गोरखपुर में 1100 लड़कियों को निःशुल्क वितरण किया गया। 

उक्त कार्यक्रम में दिव्या जी , शालिनी जी, समाजसेवी नीरज सिंह जी, समाजसेवी डॉ प्रियंका वर्मा, विश्विद्यालय की प्रोफेसर कीर्ति जी, मोहिता जी एवं स्सरस्वती शिशु वरिष्ठ बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य सरोज तिवारी एवं गंगोत्री देवी बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ पूनम शुक्ला एवं भगवती बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य पुनीता जी एवं गंगोत्री देवी नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य सुधा शाह जी एवं इमामबाड़ा बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य नाहिद जी सहित स्कूल के प्रशासन का पूरा सहयोग मिला। लगभग 2 हजार 5 सौ लड़कियों को निशुल्क सेनिटरी नैपकिन पेड वितरण किया गया।

Comments