गोरक्षपीठाधीश्वर ने निशा पूजन में शक्ति आराधना के बीच किया शस्त्र पूजन

गोरखपुर, 13 अक्टूबर। श्रीगोरखनाथ मन्दिर में शारदीय नवरात्र में चल रहे दुर्गा पूजन के अवसर पर आज प्रातः अष्टमी को माँ महागौरी का पूजन हुआ एवं विधिवत् आरती गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त योगी आदित्यनाथ महाराज द्वारा सम्पन्न हुई। सायंकाल परम् पूज्य गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त योगी आदित्यनाथ जी महाराज द्वारा गौरी गणेश पूजन, वरूण पूजन, पीठ पूजन, यंत्र पूजन, स्थापित माँ दुर्गा की विधिवत् पूजन, भगवान राम-लक्ष्मण-सीता का षोडसोपचार पूजन, भगवान कृष्ण एवं गोमाता का पूजन, नवग्रह पूजन, विल्व अधिष्ठात्री देवता पूजन, शस्त्र पूजन, द्वादस ज्योर्तिलिंग-अर्धनारीश्वर एवं शिव-शक्ति पूजन, वटुक भैरव, काल भैरव, त्रिशूल पर्वत पूजन दुर्गा सप्तसती के पाठ एवं वैदिक मंत्रों के साथ हुआ। 

बलि के रूप में नारियल, गन्ना, केला, जायफर आदि का सात्विक बलि देकर पूज्य महन्त जी महाराज द्वारा शक्ति आराधना का कार्य सम्पन्न हुआ। पूजन के पश्चात् गोरक्षपीठाधीश्वर एवं आचार्यगण द्वारा वेदी में से जई काटा गया। तत्पश्चात् विधिवत् हवन किया गया। अन्त में आरती एवं क्षमायाचना के बाद प्रसाद वितरण हुआ।

Comments